मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Satna News :कोलकाता की घटना के विरोध में हड़ताल पर डॉक्टर, सतना जिला अस्पताल में धरने पर बैठे

Kolkata docter rape case :पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के साथ बर्बरता की गई। इतना ही नहीं दरिंदगी करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई है। इससे डॉक्टर एसोसिएशन में रोष फैल गया। जगह-जगह इस भयावह हत्या का विरोध हो रहा है। इसकी आंच मध्य प्रदेश के सतना जिले तक पहुंची। जहां लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी डॉक्टर्स एसोसिएशन के बुलावे पर जिले भर के सरकारी डाक्टरों ने हड़ताल किया। साथ ही एक घंटे के लिए ओपीडी बंद रही। जिसके कारण सुबह से आए मरीजों को परेशानी उठानी पड़ी।

सतना जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के साथ-साथ जिले के अलग-अलग क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ डाक्टर भी हड़ताल पर रहे। निजी प्रैक्टिशनर कई डॉक्टरों ने अपने क्लिनिक भी बंद रखे।

अस्पताल और मेडिकल कॉलेज डॉक्टरों की हड़ताल में आईएमए के सदस्य और मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन के सदस्य भी शामिल हुए। बैठक में तय किए गए चरणबद्ध आंदोलन के तहत रविवार को मौन जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया है।



डॉक्टरों ने सुबह की शिफ्ट में ओपीडी में मरीज देखने के बाद जिला अस्पताल परिसर में धरना दिया। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने एक नुक्कड़ नाटक का मंचन कर सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई।

12 बजे से 1 बजे तक बन्द रहे ओपीडी

डॉक्टरों के धरने और हड़ताल के कारण सतना जिला अस्पताल में दोपहर 12:00 बजे से 1:00 तक ओपीडी में उनके चेम्बर खाली पड़े रहे। मरीज इधर-उधर भटकते परेशान भी देखे गए। हालांकि सुबह की पाली में डॉक्टरों ने कुछ घंटों तक ओपीडी में मरीज देखे थे और इलाज किया था।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button