Satna News : चैत्र नवरात्रि मेला मैहर के लिये 7 कार्यपालिक मजिस्ट्रेटो की तैनाती

सतना ।।चैत्र नवरात्रि इस वर्ष 2 अप्रैल 2022 से प्रारंभ हो रही है। मैहर स्थ्ति मां शारदा देवी मंदिर में 9 दिवसीय नवरात्रि मेला रामनवमी 10 अप्रैल तक रहेगा। जिसमें भारत वर्ष के विभिन्न प्रांतो से अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं की पहुंचने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने कानून एवं प्रशासनिक व्यवस्था बनाये रखने के लिये 7 कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है।

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार मैहर अखिलेश शर्मा, प्रभारी तहसीलदार उचेहरा अजयराज सिंह, नायब तहसीलदार उचेहरा नागेन्द्र त्रिपाठी, नायब तहसीलदार अमरपाटन दीपक द्विवेदी, नायब तहसीलदार रामपुर बघेलान हिमांशु शुक्ला एवं प्रभारी तहसीलदार बिरसिंहपुर सुमित कुमार गुर्जर की ड्यूटी मेले में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के रूप में लगाई गई है। मैहर मेले के प्रभारी उपखंड मजिस्ट्रेट एवं प्रशासक मां शारदा देवी प्रबंध समिति मैहर धर्मेन्द्र मिश्रा होंगे। जो नियुक्त किये गये कार्यपालिक मजिस्ट्रेटो के कार्यस्थल का निर्धारण करेंगे। ड्यूटी में तैनात किये गये कार्यपालिक मजिस्ट्रेट 1 अप्रैल 2022 को अपरान्ह 4 तक अपनी उपस्थिति मैहर मेला स्थल में मेला प्रभारी को देंगे तथा कोविड-19 के बचाव एवं सुरक्षा के संबंध में शासन स्तर से जारी गाइडलाइन का पालन कराना भी सुनिश्चित करेंगे।