मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज
Satna News : सतना जिले के सकरिया गांव की बेटियों ने भी मारी बाजी

सतना | जिला मुख्यालय के समिपी ग्राम पंचायत सकरिया की बेटियों ने माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित किए गए कक्षा 12वीं के परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है , जहा रागिनी शर्मा ने 92.4 ( बॉयो ) और शानू मिश्रा ने 81.6 ( मैथ्स ) प्रतिशत अंक अर्जित कर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है । दोनों छात्रा सतना बैंक कॉलोनी स्तिथ गार्डियन एंड गाइड हायर सेकंडरी स्कूल में अध्ययनरत थी , रागिनी एवं शानू ने अपनी सफलता का श्रेय अपने टीचर्स एवं

अपने परिजनों को देते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है । वहीं आगे की शिक्षा हेतु शानू ने जे.ई.इ की प्रवेश परीक्षा हेतु तैयारी करना बताया और रागिनी एक बड़े एवं अच्छे इंस्टिट्यूट से मेडिकल फील्ड डिग्री हेतु पढ़ाई करना चाहती है |