Satna News : अघोषित बिजली कटौती को लेकर पार्षदों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

सतना शहर में लगातार हो रही विद्युत कटौती सहित अन्य समस्याओं को लेकर नगर निगम के पार्षदों की बिजली अधिकारियो से हुई टेबल टॉक

SATNA NEWS,सतना।। सतना नगर निगम वार्ड नंबर 3 के भाजपा पार्षद श्री अभिषेक तिवारी अंशू के नेतृत्व में शहर के सभी पार्षदों ने सर्किट हाउस में बिजली विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर बिजली की समस्याओं के निराकरण पर चर्चा की। सभी पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों की बिजली संबंधित समस्याओं से विद्युत विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया।

Image credit Satna times

बैठक की जानकारी देते हुए पार्षद श्री अभिषेक तिवारी अंशू ने कहां की विद्युत विभाग के अधिकारियों से सार्थक चर्चा हुई है। अधिकारी और जनप्रतिनिधि दोनों ही सामंजस्य बनाकर जनता के कल्याण के लिए कार्य करने के लिए संकल्पित है। उम्मीद है कि समस्याओं का निस्तारण होगा‌। उन्होंने सभी पार्षदों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इसे भी पढ़े – सतना महापौर ने लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव को लिखा पत्र, Satna में एक और फ्लाई ओवर बनाने की उठाई मांग

आज की बैठक में निम्नलिखित प्रमुख विषयों पर चर्चा हुई।

1. जनप्रतिनिधि एवं विद्युत मंडल के अधिकारी एवं कर्मचारियों के बीच में सामंजस्य बैठाने एवं वार्तालाप से बिजली से जुड़े मुद्दों को हल किया जाए।

2. अधिकारियों का कहना कर्मचारी वार्ड में जाते हैं तो उनसे अभद्रता की जाती है यहां तक कि हाथापाई भी होती है इस प्रकार की घटनाएं ना हो जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारियों में तालमेल रहे।

3. जनप्रतिनिधियों का अधिकारियों से सवाल यह भी था घर-घर जाकर रीडिंग जो नहीं ली जाती और अनुमानित रीडिंग से खानापूर्ति की जाती है उसको समाप्त करना जिससे कि अनुमानित बिल की समस्या समाप्त हो सके।

4. वार्ड में लगे खंभों की शिफ्टिंग का कार्य भी तेजी से हो जो अनावश्यक खंभे हैं उनको चिन्हित करके निकलवाया जाए एवं आवश्यकतानुसार व्यवस्थित रूप से नवीन खंभों को भी लगवाया जाए।

5 एमपीईबी द्वारा जिन वार्डों में ट्रांसफार्मर लगवाए गए हैं और जो भी कार्य किए गए हैं उनको व्यवस्थित रूप से लोकार्पण करवाया जाए।

6 वार्ड वार्ड में अस्थाई रूप से कैंप लगाकर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाए।

इसे भी पढ़े – MP News :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों से प्रदेश को मिली 2 नये एयरपोर्ट की सौगात

बैठक में प्रमुख रूप से पार्षद,  अभिषेक तिवारी अंशु, प्राची पुष्पराज कुशवाहा, रावेन्द्र सिंह मिथलेश, अमित अवस्थी सन्नू, मंजू अजय यादव, कपसा शारदा तिवारी, पीके जैन, रानी बालकृष्ण शुक्ला, आशुतोष सिंह, अर्चना अनिल गुप्ता, पंकज कुशवाहा, दारा ख़ान, अच्छेलाल कोल, राजेश सूर्यवंशी, डोली कमल बाल्मीक उपस्थित रहे।

सतना टाइम्स ऐप डाउनलोड करने के लिए अभी क्लिक करे 

Exit mobile version