Satna News :छोटी सी मोबाइल की दुकान का 19 लाख रूपए का बिल देखकर उपभोक्ता के उडे होश

सतना,मध्यप्रदेश।।  बिजली विभाग की मनमानी की वजह से उपभोक्ताओं की फजीहत है। पुराने मीटर की जगह स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ताओं की परेशानियां और बढ गई है। ताजा मामला जिला अस्पताल के सामने स्थित एक मोबाइल शॉप का है।

Image credit by social media

जहां के दुकान संचालक अब्दुल मजीद जब नवंबर माह का बिल 19 लाख 73 हजार 594 रूपए देखकर उनके होश ही उड गए। बताया गया कि बिजली कंपनी द्वारा पुराना मीटर हटाकर नया स्मार्ट मीटर लगाया गया था।

उस वक्त पुराने मीटर की रीडिंग 64 यूनिट थी। दुकान संचालक द्वारा स्मार्ट मीटर में 94 यूनिट रीडिंग थी। लेकिन, जब उनके पास लाखों रूपए का बिल पहुंचा तो वह दौडता हुआ एमपीईबी कार्यालय पहुंचा और अधिकारियों को मामले से अवगत कराया।


इसे भी पढ़े – सर्दी में सहायक बनी सतना की ये सामाजिक संस्था, गरीबो को ठंड में बांट रही गर्म कपड़े


अधिकारियों ने उसे मामले का निराकरण करने का आश्वासन देकर वापस लौटा दिया।आपको बता दें कि जिन-जिन घरों व दुकानों में जब से स्मार्ट मीटर लगा है, तब से उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों को सामना करना पड रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर

Exit mobile version