Satna News :प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे 28 निर्वाचन कर्मियों को कलेक्टर ने थमाया कारण बताओ नोटिस

सतना,मध्यप्रदेश।। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा (collector anurag verma) ने लोकसभा निर्वाचन (loksabha election)  के संबंध में आयोजित मतदान दलों के प्रशिक्षण में बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहे 28 निर्वाचन कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी की है। नोटिस का समाधानकारक जवाब 24 घंटे के अंदर समक्ष में उपस्थित होकर देने के लिये कहा गया है। अन्यथा की स्थिति में संबंधितों के विरुद्ध एकपक्षीय कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई है।

Photo credit by social Media

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे पीसीओ नागौद बृजेंद्र प्रताप सिंह, पर्यवेक्षक स्नेहलता श्रीवास्तव, प्राथमिक शिक्षक कृष्णा नामदेव, प्राथमिक शिक्षक निशा शुक्ल, फील्ड वर्कर योगेश सिंह, प्राथमिक शिक्षक धनेंद्र पांडेय, सहायक शिक्षक मणिराज सिंह, सहायक ग्रेड 2 पूरन सिंह, प्राथमिक शिक्षक दिनेश कुमार गर्ग, गुरुजी दुर्गादेवी शुक्ला, भृत्य रामप्रसाद कोल, भृत्य आशीष पांडेय, भृत्य मनीष कुमार वनवासी, भृत्य विनय प्रताप सिंह, भृत्य जगदीश कोल, भृत्य संदीप कुमार वर्मा, भृत्य शंखधर द्विवेदी, भृत्य पुष्पेंद्र तिवारी, भृत्य रजनीश सिंह, भृत्य सुरेश वर्मन, चौकीदार रामकिशोर तिवारी, चौकीदार सुंदरलाल वर्मा, हेल्पर रामकृपाल पटेल, श्रमिक कोदूलाल पटेल, स्थाईकर्मी द्वारिका प्रसाद वर्मा, सांड रक्षक महिपाल सिंह और लल्लूदास को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है।

जारी नोटिस में कहा गया है कि बिना किसी पूर्व सूचना के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने से अतिसंवदेनशील और महत्वपूर्ण निर्वाचन कार्य प्रभावित हुआ है। आपका यह कृत्य कदाचरण और अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। क्यों न आपके विरुद्ध मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 10 के तहत कार्यवाही करते हुये 2 वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकते हुये लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत अनुशासनात्मक /दंडात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाये।

Exit mobile version