Satna News :कलेक्टर ने किया रामपुर बघेलान क्षेत्र के विकास कार्यों का निरीक्षण

सतना।। ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण पर निकले कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बुधवार को रामपुर बघेलान विकासखण्ड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में निर्माण और विकास कार्यों का अवलोकन किया। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े, एसडीएम आरएन खरे, सीईओ जनपद अशोक तिवारी सहित आरईएस के उपयंत्री उपस्थित रहे।

Image credit by satna times

कलेक्टर ने अपने भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत सज्जनपुर में बाउन्ड्री बाल के निर्माण एवं अण्डर ग्राउण्ड नाली निर्माण का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत नेमुआ में 24.99 लाख रूपये लागत से निर्मित अमृतसरोवर की वेस्ट वियर को सुधारने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। कृष्णगढ़ ग्राम पंचायत के भ्रमण के दौरान कलेक्टर अनुराग वर्मा ने अमृत सरोवर के तालाब का निरीक्षण किया और उन्होंने तालाब का कैचमेंट एरिया बढ़ाने के निर्देश भी दिये।

इसे भी पढ़े – MP News :झापड़ काण्ड के दो आरोपी युवक पहुंचे जेल, वायरल वीडियो पुलिस अधीक्षक ने लिया संज्ञान

ग्राम पंचायत बिहरा न. 2 के भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने ग्राम पंचायत द्वारा विकसित की गई पौध नर्सरी का अवलोकन किया। उन्होंने ग्राम पंचायतों को बरसात के सीजन में अधिकतम वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री वर्मा ने ग्राम पंचायत तपा में ग्राम पंचायत कार्यालय भवन, पीसीसी ग्रामीण सड़क और मतदान केन्द्रों के निर्धारित भवनों का भी निरीक्षण किया।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

कलेक्टर ने कहा कि ग्राम पंचायतों में स्थित मतदान केन्द्रों का एक बार भौतिक सत्यापन करने और आवश्यक मूलभूत सुविधायें, भवन, रैम्प आदि की व्यवस्थायें अभी से दुरूस्त रखें।

Exit mobile version