Satna News:कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर पीएम फसल बीमा योजना के रथ को किया रवाना

सतना ।।कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बुधवार को उप संचालक कृषि कार्यालय सतना के प्रागंण से एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया भोपाल द्वारा प्रधानममंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार के लिये प्रदाय किये गये रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रथ को जिले के सभी विकासखंडों के विभिन्न ग्रामों में भेजकर लोंगो के बीच प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। प्रचार-प्रसार रथ के माध्यम से जिले के कृषक फसल बीमा योजना के प्रति जागरुक होंगे और योजना से जुड़कर लाभ ले सकेंगे। इस मौके उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास केसी अहिरवार, एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया भोपाल के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें।

31 जुलाई तक किसान करा सकेंगे अधिसचित फसलों का बीमा
उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास केसी अहिरवार ने बताया कि कृषक हित में संचालित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत खरीफ वर्ष 2022 के लिये धान (सिंचित और असिंचित), तुअर (अरहर) एवं सोयाबीन फसल का 31 जुलाई तक करा सकते हैं। इस संबंध की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिये नजदीकी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, राष्ट्रीयकृत बैंक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखाओं में संपर्क कर सकते हैं। उप संचालक ने बताया कि जिला स्तर पर उड़द व मूंग फसल, तहसील स्तर पर उचेहरा, कोठी, नागौद, बिरसिंहपुर, मैहर, रघुराजनगर क्षेत्र के लिये तिल एवं मझगंवा क्षेत्र के लिये ज्वार और तिल तथा पटवारी हल्का स्तर पर सोयाबीन, धान (सिंचित और असिंचित), तुअर (अरहर) को अधिसूचित फसल में शामिल किया गया है। जिले के लिये स्वीकृत विभिन्न फसलों के ऋणमान के आधार पर 2 प्रतिशत प्रीमियम दर देय होगी।