Satna News :कलेक्टर एवं एसपी ने कतार में खड़े होकर किया मतदान

सतना,मध्यप्रदेश।। विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने सतना शहर स्थित शासकीय हाई स्कूल सिविल के आदर्श महिला केंद्र में मतदान किया। कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने अपने शासकीय निवास से पैदल मतदान केंद्र पहुंचे।

Image credit by social media

कलेक्टर, एसपी और सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े ने अपने परिवार के साथ शासकीय हाई स्कूल सिविल लाइंस के आदर्श महिला मतदान केंद्र-112 में आम मतदाताओं की तरह कतार में खड़े होकर अपनी बारी आने पर मतदान किया। इस दौरान उन्होंने अपने अपने मोबाइल सेट भी मतदान केंद्र के बाहर जमा कराए।

Exit mobile version