Satna News : बच्चों ने सतना कलेक्टर को सुनाये पहाडे और गीता के श्लोक
SATNA TODAY NEWS, सतना।।कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बुधवार को मझगवाँ विकासखण्ड के इलाकों के भ्रमण के दौरान मझगवाँ में अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास एवं जूनियर छात्रावास तथा चित्रकूट के रजौला स्थित अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया। छात्रावासों के अधीक्षक निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे। MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने छात्रावासों के निरीक्षण में छात्रों के साथ अलग से बातचीत कर हास्टल की व्यवस्थाओं और दी जा रही सुविधाओं के संबंध में चर्चा की। बच्चों ने बताया कि छात्रावास में किसी प्रकार की असुविधा नहीं है। पेयजल, प्रसाधन, साफ-सफाई और नास्ते, भोजन की सुचारू व्यवस्था है। कलेक्टर ने छात्रों से प्राप्त जानकारी और निरीक्षण के पश्चात् छात्रावास की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।
इसे भी पढ़ें – Satna News : मैहर MLA नारायण के प्रयासों से मैहर को मिला दुर्लभ सड़कों का पिटारा
कलेक्टर ने बालक छात्रावास में बच्चों की क्लास ली और पहाडे तथा सामान्यज्ञान संबंधी प्रश्न पूछे। अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास रजौला के निरीक्षण के दौरान कक्षा सातवीं की बालिका ने कलेक्टर को गीता का श्लोक सुनाया। कलेक्टर ने छात्रावासी बच्चों को खूब मन लगाकर पढाई करने और भविष्य को खुशहाल बनाने की शिक्षा दी।
बाद में कलेक्टर अनुराग वर्मा ने चित्रकूट के भ्रमण के दौरान कामतानाथ मंदिर की परिक्रमा मार्ग और मंदिर परिसर का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)