Satna News :एकेएस भौतिकी विभाग की फैकल्टी डॉ.लवली सिंह और सी.पी.सिंह का बुक चैप्टर प्रकाशित

Satna News :एकेएस की भौतिकी विभाग के फैकल्टी डॉ. लवली सिंह और सी.पी.सिंह का प्रशंशित बुक चैप्टर प्रकाशित हुआ है। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ,. लवली सिंह और सी.पी.सिंह ने प्रतिष्ठित आईआईपी प्रकाशक के साथ यह कार्य पूर्ण किया है। उनका सब्जेक्ट “एमडब्ल्यूसीएनटी आयन ट्रांसपोर्ट मैकेनिज्म इन डिवाइस एप्लिकेशन के लिए डोप्ड नैनो कंपोजिट जेल पॉलिमर इलेक्ट्रोलाइट”है जिसे पुस्तक अध्याय में जगह मिली है।

Photo credit by satna times

डॉ. लवली सिंह और सी.पी.सिंह को सहयोगात्मक प्रकाशन के लिए सम्मानित भी किया गया।यह अध्याय “फ्यूचरिस्टिक ट्रेंड्स इन केमिकल मैटेरियल्स साइंसेज”पुस्तक में शामिल है।बेसिक साइंस संकाय के उनके सहकर्मियों और विश्वविद्यालय प्रबंधन ने डॉ. लवली सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर और डॉ. सी.पी.सिंह की सराहना की है।

Exit mobile version