Satna News :अतिथि शिक्षकों व रसोइयों की समस्या को लेकर BJP विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
सतना।।विधायक कार्यालय मैहर में आज अपनी समस्याओं को लेकर अतिथि शिक्षक सहित भारी संख्या में रसोइए पहुँचकर विधायक की अनुपस्थिति में जनपद उपाध्यक्ष विकास त्रिपाठी को अपनी मूलभूत आवश्यकताओं से अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा साथ ही निराकरण किये जाने की मांग की। जिसको लेकर विधायक मैहर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर अतिथि शिक्षकों सहित रसोइयों की समस्या पर ध्यान आकृष्ट करा मांगो को उचित बताते हुए विचार कर पूरा किये जाने की मांग की है।
विधायक ने प्रेषित पत्र में कहा कि अतिथि शिक्षक समन्वय समिति एवं रसोइया संघ समिति ने आज मेरे कार्यालय में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर ज्ञापन देकर माँगों का निराकरण कराये जाने की माँग की है। ज्ञापन मूलतः संलग्न हैं।माननीय अतिथि शिक्षकों की विभागीय पात्रता परीक्षा आयोजित कर इनकी नियुक्ति प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर किये जाने, कार्य अनुभव के आधार पर प्रतिवर्ष तीन अंक बोनस के दिये जाने और विभागीय परीक्षा में उत्तीर्ण अंक तैंतीस प्रतिशत रखे जाने की माँग प्रमुख है। साथ ही तात्कालिक रूप से इनके मानदेय को दोगुना किये जाने, वर्तमान भर्ती में 25% की जगह बोनस के 25 अंक जोड़कर मैरिट सूची तैयार करने और जिस पद पर अतिथि शिक्षक कार्यरत् है उसे रिक्त न माना जाने संबंधी माँग की गई है।
आपसे विनम्र प्रार्थना है कि शासकीय विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को सँभालने वाले इन अनुभवी व कार्यकुशल अतिथि शिक्षकों के हित में सहानुभूतिपूर्वक निर्णय लेने की कृपा करें।साथ ही मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में कार्यरत रसोइयों ने वेतन बढ़ाने की माँग की है, अभी अल्प मानदेय में इनके परिवार को जीवनयापन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, अतः आग्रह है कि प्रदेश के विद्यालयों में कार्यरत् रसोइयों को कलेक्टर दर पर वेतन दिये जाने के निर्देश देने की कृपा करें।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक