मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Satna News :मिनी ट्रक की ठोकर से बाइक सवार महिला की मौत, पति-बेटा घायल

SATNA NEWS, सतना।। सतना जिले के मैहर के बदेरा थाना अंतर्गत झिरहट गांव के पास आज सुबह करीबन 11 बजे तेज रफ्तार से मैहर की ओर जा रहे मिनी ट्रक आयसर के चालक ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसके कारण बाइक सवार महिला श्रीमती शीलाबाई सिंह पत्नी विजयबहादुर सिंह 45 वर्ष निवासी पड़रेही (जिला कटनी) की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।

जबकि बाइक पर सवार पति विजयबहादुर सिंह 52 वर्ष एवं उनके 25 वर्षीय पुत्र दुर्घटना में घायल हो गये। सूचना मिलने पर बदेरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतिका शीलाबाई का शव कब्जे में लिया और पंचनामा तैयार कराने के बाद 108 एम्बुलेंस से पोस्टमार्टम के लिये मैहर शासकीय चिकित्सालय भिजवाया। इसी वाहन से मृतिका के पति विजयबहादुर एवं पुत्र को भी पुलिस द्वारा उपचार के लिये मैहर अस्पताल ले जाया गया, जहां घायल पिता-पुत्र को उपचार के लिये भर्ती करवा दिया गया है, जबकि पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतिका का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

इसे भी पढ़े – Satna News :अंधेरी पुलिया के पास मिली जली हुई लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी,जीआरपी ने कराया पीएम, नहीं हुई शिनाख्त

बताया गया है कि पति-पत्नी एवं पुत्र बाइक पर सवार होकर पड़रेही से सरलानगर जा रहे थे। इसी दौरान झिरहट के पास यह घटना घटित हुई। पुलिस द्वारा दुर्घटना कारित करने वाले वाहन चालक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मामला कायम कर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने मिनी ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

Pushpendra Kushwaha

अच्छी लेखनी के साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का 7 वर्षो का कार्यरत, राजनीतिक, खोजी खबरें , सकारात्मक मुद्दे, जुड़े विषयो पर खबरें लिखने का अनुभव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button