Satna News:पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण परिषद का वार्षिक अधिवेशन हुआ सम्पन्न

सतना-वार्षिक अधिवेशन में मुख्य अतिथि-मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री-रामखेलावन पटेल जी,एवं सीएनजी बॉटलिंग प्लांट के डायरेक्टर-गुलाब शुक्ला जी,विशिष्ट अतिथि-रैंगाव विधायक-कल्पना वर्मा जी,नगर पालिक निगम के अध्यक्ष-पालन चतुर्वेदी जी,एकेएस विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर-हर्षवर्धन सिंह जी,जिला पंचायत के अध्यक्ष-रामखेलावन कोल जी,संजीव शर्मा जी,बीजेपी जिलाध्यक्ष-नरेंद्र त्रिपाठी जी कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक-डॉ.अवधराज सिंह जी के द्वारा की गई,कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को गतिशीलता के साथ आगे बढाया ततपश्चात सभी अतिथियों का माल्यर्पण कर स्वागत,अभिनंदन किया गया,पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण परिषद के पदाधिकारियों एवं मंचासीन अतिथियों के द्वारा सतना के समस्त हॉकरों का सम्मान किया गया,ततपश्चात शहर के वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित पत्रकारों का भी सम्मान संगठन के द्वारा किया गया,संगठन के महासचिव आशीष गुप्ता जी ने वार्षिक अधिवेशन में जिला,तहसील,ब्लाक,ग्रामीण दूर दूर से पधारे सभी पत्रकरो का आभार प्रकट

किया,एवं संगठन के द्वारा सभी पत्रकरो का सम्मान किया गया,कार्यक्रम का संचालन पत्रकार-राकेश श्रीवास्तव जी के द्वारा संचालित हुआ,इस गरिमामयी कार्यक्रम में मुख्य रूप से पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण परिषद के अध्यक्ष-अंकित शर्मा जी,महासचिव-आशीष गुप्ता जी,उपाध्यक्ष-राजमणि पांडे जी,प्रदेश अध्यक्ष-आनंद सोनी जी,प्रदेश सचिव-विष्णु गुप्ता जी,कोषाध्यक्ष-अमित शर्मा जी,जिलाध्यक्ष-दीपेंद्र सिंह वरिष्ठ पत्रकार-संजय शाह जी,वरिष्ठ पत्रकार-वरुण शुक्ला जी राजकुमार बजाज,अभिषेक शर्मा,उमेश कुशवाहा,कैलाश लाहौरी,यशपाल सिंह जाट,राजेश सिंह,सुधाकर त्रिपाठी,शिवम द्विवेदी,पुष्पेन्द्र कश्यप(बिरसिंहपुर),विपिन सिंह,अशोक गुप्ता,नितिन सोनी,सौरभ पांडे,भीम सोनी,पीयूष चतुर्वेदी, ऋषि त्रिपाठी,राज पांडेआदि लोग सम्मिलित रहे।

Exit mobile version