Satna News :एकेएसयू के छात्र का जिंदल सा लिमिटेड कंपनी में चयन

सतना,मध्यप्रदेश।।एकेएस विश्वविद्यालय सतना के बी टेक मैकेनिकल के छात्र अभिषेक द्विवेदी का चयन चार लाख पर एनम के पैकेज पर हुआ है। त्रिस्तरीय चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेने के बाद हुआ। जिंदल सा लिमिटेड कंपनी में ग्रैजुएट इंजीनियर ट्रेनी के पद पर अभिषेक चयनित हुए हैं ।

Photo credit by satna times

स्टूडेंट के चयन पर विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.बी.ए.चोपड़े, प्रतिकूलपति डॉ.हर्षवर्धन, प्रो.आर.एस. त्रिपाठी,मैकेनिकल इंजीनियरिंग संकाय के विभागअध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र सिंह, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड बालेंद्र विश्वकर्मा ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।अभिसेक के चयन पर उनके परिजनों ने विश्वविद्यालय का आभार व्यक्त किया है। अभिषेक ने अपने चयन का श्रेय एकेएस विश्वविद्यालय के स्टूडेंट ओरिएंटेड मार्गदर्शन को दिया है।

Exit mobile version