सतना न्यूज :एकेएस के बीएससी एग्रीकल्चर सातवे सेमस्टर के छात्र रावे के तहत कर रहे मृदा परीक्षण

एकेएस के बीएससी एग्रीकल्चर सातवे सेमस्टर के छात्र रावे के तहत कर रहे मृदा परीक्षण

सतना,मध्यप्रदेश।।एकेएस विश्वविद्यालय के कृषि संकाय में बीएससी एग्रीकल्चर सातवे सेमस्टर के छात्र छात्रों का रावे कार्यक्रम प्रारम्भ हो गया है। कृषि के छात्रों को ६ माह के लिए गांव से जोड़ा दिया गया है जिसमे किसान भाइयो से प्रायोगिक ज्ञान अर्जित कर रहे है। एकेएस का रावे सतना जिले के सतरा गांव में चल रहा है।

एकेएस के बीएससी एग्रीकल्चर सातवे सेमस्टर के छात्र रावे के तहत कर रहे मृदा परीक्षण

कार्यक्रम में छात्र गांव के परिवेश में रह कर ग्रामीणों को होने वाली समस्या का पता लगाते है व सामाजिक कार्यो में भी भागीदारी देते है ।इसके साथ किसान भाइयो के खेत का मृदा परिक्षण भी कर रहे है। विश्वविद्यालय के छात्रों का मार्गदर्शन विशेषज्ञ निरंतर कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here