Satna News :एकेएस विश्वविद्यालय की छात्रा का सुयश

सतना।। एकेएस विश्वविद्यालय की एम.फार्मा की छात्रा ने फॉर्मेसी के डायरेक्टर डॉ सूर्य प्रकाश गुप्ता के मार्गदर्शन में कार्य किया है। एम.फार्मा,फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री के संस्थापक बैच 2022 की छात्रा का शोध पत्र अंतर्राष्ट्रीय सहकर्मी समीक्षा पत्रिका “ओरिएंटल जर्नल ऑफ केमिस्ट्री”, ईएससीआई अनुक्रमित वेब ​​ऑफ साइंस में प्रकाशित हुआ।

Image credit by social media

उनके शोध पत्र का टाइटल प्रिडिक्शन आफ यूरिएज ए इनहींबीशन एक्टिविटी ऑफ 1,2,4 ट्राईजोल कोंनजेनस बाय 2d क्यूएसएआर एनालिसिस नाम से वॉल्यूम 39, इशू 3,जुलाई अंक 2023 में प्रकाशित हुआ है ।रिंकी चावला की इस उपलब्धि पर ए के एस विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, फॉर्मेसी विभाग के डायरेक्टर डॉ सूर्य प्रकाश गुप्ता और समस्त प्राध्यापकों ने उन्हें बधाई दी है।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

Exit mobile version