Satna News :एकेएस वि.वि. को बेस्ट प्लेसमेंट इन सेंट्रल इंडिया 2024 अवार्ड

Satna News : एकेएस वि.वि. सतना को बेस्ट प्लेसमेंट इन सेंट्रल इंडिया 2024 अवार्ड शंखनाद 2024 के मंच से भोपाल में 29 अप्रैल को प्रदान किया गया। विश्वविद्यालय को यह पुरस्कार इंदर सिंह परमार,कैबिनेट मंत्री उच्च शिक्षा तकनीकी शिक्षा एवं आयुष विभाग,मध्य प्रदेश शासन ने प्रदान किया जिसे विश्वविद्यालय के डायरेक्टर अमित कुमार सोनी ने ग्रहण किया। यह कार्यक्रम ज़ी न्यूज़ मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित किया गया ।

Photo credit by social Media

कार्यक्रम के दौरान भारतवर्ष के अनेक शैक्षणिक संस्थाओं के कुलपति,शिक्षाविद,प्रबुद्धजन गणमान्य और बौद्धिक वर्ग के विशिष्ट जन उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है की इसके पूर्व विश्वविद्यालय को सोल आफ इंडिया अवार्ड 2023 इन हाउस आफ लॉर्ड्स, ब्रिटिश पार्लियामेंट में, विभिन्न राष्ट्रीय मंचों से अनेक अवार्ड जिसमें बेस्ट इन्नोवेटिव यूनिवर्सिटी इन मध्य प्रदेश,लीडिंग यूनिवर्सिटी इन सेंट्रल इंडिया, इमर्जिंग यूनिवर्सिटी इन सेंट्रल इंडिया, यूनिवर्सिटी इन सेंट्रल इंडिया फॉर लीडिंग एक्सीलेंस एंड रिसर्च पुरुस्कार भी मिल चुके हैं। विश्वविद्यालय को मिले इस अवॉर्ड पर कुलाधिपति माननीय श्री बी.पी.सोनी जी, प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी,कुलपति बी. ए.चोपड़े ने खुशी व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय की निरंतर उन्नति की कामना की है।

Exit mobile version