Satna News :एकेएस 96 वे भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के स्थापना दिवस कार्यक्रम में हुआ शामिल

सतना।19 जुलाई।शुक्रवार।एकेएस यूनिवर्सिटी सतना पूसा परिषद में आयोजित 96 वे भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ समारोह केंद्रीय कृषि एवम कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह,भागीरथ चौधरी,रामनाथ ठाकुर, जॉर्ज कुरियन भी उपस्थित रहे। कृषि मंत्री ने कहां की कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की आत्मा और किसान प्राण है।

स्थापना एवं प्रौद्योगिकी दिवस के मुख्य कार्यक्रम में एकेएस विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी और डॉ.एस. एस. तोमर ने भी शिरकत की । कार्यक्रम 15 और 16 जुलाई को नई दिल्ली के भारत रत्न डॉ. सी सुब्रमण्यम सभागार में संपन्न हुआ।भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के स्थापना दिवस कार्यक्रम में देश विदेश की विशिष्ट प्रजातियों की कृषि फसलों,बागवानी और फलों की प्रदर्शनी भी रखी गई जिसमें आम की सबसे ज्यादा वैराइटीज का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पदाधिकारी हजारों किसान और देश के बुद्धिजीवी वर्ग के साथ विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट ऑफिसर बालेंद्र विश्वकर्मा भी शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here