सतना न्यूज :एकेएस के माइनिंग स्टूडेंट्स की कोलार गोल्ड माइंस की विजिट

सतना। एकेएस के माइनिंग स्टूडेंट्स ने कर्नाटक को कोलार गोल्ड माइंस की विजिट की। इस विजिट का उद्देश्य था की स्टूडेंट पाठ्यक्रम में जो स्टडी करते है वह प्रैक्टिकल करके जानना। इंजीनियरिंग डीन डॉ.जी.के. प्रधान ने कर्नाटक में सबसे प्रतिष्ठित सोने की खदान का समूचा इतिहास और उसकी जानकारियां स्टूडेंट्स से शेयर की।

उन्होंने बताया कि इस खदान से 120 वर्षों में 800 टन से अधिक सोना निकाला गया।इस वर्ष भी फैकल्टी श्री आकाश गुप्ता के साथ 40 स्टूडेंट्स 6 दिनों के लिए इस खदान के दौरे पर गए और जानकारियां प्राप्त की।विजिट के दौरान स्टूडेंट का मार्गदर्शन विषय विशेषज्ञ ने किया। विजिट पर माइनिंग विभाग के डॉ.जी.के. प्रधान ,डॉ.अनिल कुमार मित्तल और सभी फैकल्टी ने स्टूडेंट्स का विषयवाग मार्गदर्शन किया । विश्वविद्यालय प्रबंधन ने विजिट पर खुशी जाहिर की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here