Satna News :मतदान केन्द्र पर अनुपस्थित पाये गये 20 बीएलओ को अपर कलेक्टर ने थमाया नोटिस

SATNA NEWS,सतना।। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार ने बताया कि जिला स्तर से गठित निरीक्षण दल द्वारा रविवार को विशेष कैम्प के दौरान विधानसभा 63 सतना के 7, विधानसभा क्षेत्र रैगांव तथा चित्रकूट 15-15 मतदान केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विधानसभा क्षेत्र सतना 63 के मतदान केन्द्र क्रमांक 51, 52, 54 एवं विधानसभा क्षेत्र 62 रैगांव में मतदान केन्द्र क्रमांक 124, 223 तथा विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट 61 के मतदान केन्द्र 112, 113, 114, 90, 91, 92, 84, 86, 93, 94, 95, 96, 97, 98, 99 के बी.एल.ओ. मतदान केन्द्रों में अनुपस्थित पाए गए।

Image credit by social media

निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये बीएलओ को कारण बताओं नोटिस जारी की गई है। निरीक्षण में यह भी पाया गया कि अपेक्षानुसार बीएलओं द्वारा नाम जोड़ने का फार्म प्रारूप-6 प्राप्त नहीं किये गये। इस संबंध में गठित निरीक्षण दल द्वारा संबंधित बी.एल.ओं को निर्देशित किया गया है कि संबंधित वार्ड पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क स्थापित कर निर्धारित किए गये लक्ष्य अनुसार नवीन मतदाताओं जिनकी आयु 18 वर्ष की पूर्ण हो गयी है या 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष हो जायेगी, उनके नाम शत-प्रतिशत मतदाता सूची में जोड़े जाने हेतु बीएलओ को निर्देशित किया गया।

इसे भी पढ़े – Satna शहर में समाज के सभी वर्गाे ने तिरंगा रैली में की सहभागिता

इसी प्रकार नव विवाहिता महिलाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु बीएलओ को पाबन्द किया गया। साथ ही बीएलओ को यह भी निर्देश दिये गये कि भौतिक सत्यापन कर मृत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से विलोपित किये जाने हेतु प्रारूप-7 प्राप्त कर नियमानुसार नाम निरसन की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

Exit mobile version