Satna News : डिग्री कालेज में ABVP कार्यकर्ताओ का घेराव,छात्रों और पुलिस से झूमा झटकी के दौरान कालेज का मेंन गेट टूट कर गिरा

SATNA NEWS,सतना।। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज सतना के डिग्री कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और ABVP कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमा झटकी के बीच कॉलेज का मेन गेट टूट कर गिर गया। घंटों तक चले इस प्रदर्शन के बाद मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा गया।अपने जिले की लोकल खबरे देखने के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स (Satna Times)ऐप

बता दे कि सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ डिग्री कॉलेज पहुचकर नारेबाजी शुरू कर दी,सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुँच गयी,और प्रदर्शन को रोकना चाहा जिसके चलते abvp कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झूमा झटकी हुई, जिसके चलते कॉलेज का मेन गेट टूटकर गिर गया.वही पुलिस ने मामले को शांत करवाया।

वही ज्ञापन में बताया गया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सतना द्वारा शहीद पद्मधर सिंह शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रों की समस्याओं व अव्यवस्थाओ के निवारण के लिए पहले भी ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन समस्या जैसे की तैसी बनी हुई है, इन्हीं समस्याओं व अव्यवस्थाओ को लेकर आज प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा गया है।

अपने जिले की लोकल खबरे देखने के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स (Satna Times)ऐप

ये रही मुख्य मांगे

1. जनभागीदारी से नियुक्त अतिथि विद्वानों एवं स्ववित्तपोषी पाठ्यक्रमों के शिक्षकों का मानदेय 18000 रुपए प्रतिमाह किया जाए। और जनभागीदारी से नियुक्त कर्मचारियों के वेतन भी यथोचित वृद्धि की जाए।

2. संबल वाले विद्यार्थियो के लिए पोर्टल खुलवाया जाए व परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि बढ़ाई जाए।

3. महाविद्यालय में लोकल प्रोग्रामर नियुक्त किया जाए जिससे छात्रों को यहां वहां भटकना नहीं पड़ेगा।

4. प्रत्येक छात्र से ली जाने वाली अतरिक्त शुल्क को बंद करके उसका जबाब दिया जाए कि अभी तक क्यूं नहीं बंद किया गया और किस लिए लिया जाता हैं।

5. कन्या छात्रावास को संचालित किया जाए एवं उसके रख-रखाव की व्यवस्था की जाए।

6. महाविद्यालय परिसर में बने पार्क को महाविद्यालय अपने अधीनस्थ करके छात्रों के लिए खोला जाए एवं इसको अवैध रूप से स्मार्ट सिटी को कैसे दिया गया इसकी जांच करवाई जाए।

7. शहीद पद्मधर सिंह व स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा लगवाई जाये

8. पूर्व में निकाले गए विज्ञापन की भर्ती की जाए।

9. तृतीय वर्ष की वार्षिक परीक्षा तिथि आगे बढ़ाई जाए।

10. महाविद्यालय में सभी कक्षाएं नियमित संचालित की जाए।

11. विज्ञान विभाग के सभी प्रायोगिक कक्षाओं की उपयोगी सामग्री उपलब्ध कराई जाए।

12. नए पाठ्यक्रम के अनुरूप पुस्तकालय में पुस्तक़े मंगवाई जाए।

13. नियमित साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था एवं शौचालय व्यवस्था सुधारी जाए।

विद्यार्थी परिषद कालेज प्रशासन से अनुरोध करता है कि छात्राओं के हितों को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही समस्याओं व अव्यवस्थाओ का निवारण किया जाए। यदि छात्राओं की समस्याओं का शीघ्र निवारण न हुआ तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा क्रमिक आंदोलन किया जाएगा, जिसका जिम्मेदार महाविद्यालय प्रशासन होगा।

अपने जिले की लोकल खबरे देखने के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स (Satna Times)ऐप

Exit mobile version