Satna News : गंगा दशहरा मे परिवार सहित स्नान करने आए युवक की नदी में डूबने से हुई मौत

सतना।। गंगा दशहरा के अवसर पर परिवार को लेकर चित्रकूट की मंदाकिनी नदी में स्नान करवाने आए युवक की नदी में डूबकर दुखद मौत हो गई।भारत बाबू पिता बाबूलाल प्रजापति उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बेलगाम,थाना बिसंडा,जिला – बांदा यूपी अपने परिवार को लेकर स्वयं के वाहन से गंगा दशहरा के अवसर पर चित्रकूट की मंदाकिनी नदी में स्नान करवाने लाया था।

स्नान करने के समय नदी के रामघाट और राघव प्रयाग घाट के बीच में भारत बाबू द्वारा तैरकर नदी को पार करने का प्रयास किया जा रहा था।तभी अचानक सांस फूल जाने या अन्य किसी कारण के चलते भारत बाबू नदी में डूब गया।जिसके कारण साथ आए पारिवारिक जनों मे चीख पुकार मच गई।

इसे भी पढ़े – Satna :खाद्य अधिकारियों की एक सप्ताह की वेतन काटने एवं डिफाल्टर राशन दुकानों के विरुद्ध एफआईआर के कलेक्टर ने दिए निर्देश

नदी के घाट पर रहने वाले नाविकों द्वारा चीख पुकार सुनकर नदी में कूदकर भारत बाबू को नदी से बाहर निकाला गया,लेकिन तब तक भारत बाबू की दुखद मौत हो चुकी थी बावजूद इसके आनन फानन में एंबुलेंस से जानकी कुण्ड चिकित्सालय पहुंचाया गया।जहां डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।सूचना के बाद पहुंची चित्रकूट थाना पुलिस पंचनामा कारवाई कर शव का पोस्ट मार्टम करवाया जाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

Exit mobile version