Satna News :ओवरब्रिज पर दिनदहाड़े युवक ने पत्नी पर किया चाकू से हमला, हालत गंभीर, राहगीरों ने आरोपी को पकड़ा

Satna news :एमपी के सतना जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जब एक युवक ने ओवरब्रिज पर अपनी पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए है। महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया है।

वही,घटना में घायल महिला की पहचान गुड़िया साकेत के रूप में हुई है, जिस पर उसके पति राजकुमार साकेत ने हमला किया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने चेहरे समेत कई जगहों पर चाकू से वार किए। हमले के चलते ओवरब्रिज पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए ट्रैफिक भी जाम हो गया।

राहगीरों ने दिखाई बहादुरी

हमले के बाद आरोपी मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सतर्क राहगीरों ने उसे पकड़ लिया। पहले जमकर पिटाई की गई और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।जानकारी के मुताबिक पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था। गुड़िया साकेत कुछ समय पहले पति और बच्चों को छोड़कर चली गई थी और हाल ही में लौटने के बाद भी दोनों के रिश्तों में तनाव बना रहा।

पुलिस कर रही है जांच

आरोपी राजकुमार साकेत को गिरफ्तार कर लिया गया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। घायल महिला का उपचार जिला अस्पताल सतना में जारी है।

Exit mobile version