सतना।। सतना जिले के अमरपाटन थाने में आया एक अजीबो गरीब आवेदन, जिसको पढ़ कर पूरे थाने की पुलिस रह गयी हैरान, आवेदन पढ़ते ही असमंजस में आई पुलिस, मानवता को शर्मसार करने वाला था आवेदन।
सतना जिले के मौहरिया लालन निवासी आवेदक लालमन पाल आज थाना अमरपाटन पहुचा जहा पर पहुचकर उसने अपनी समस्याओं से सम्बंधित आवेदन पुलीस को दिया जैसे ही पुलिस ने आवेदन पढ़ा तो पूरे थाने की पुलिस असमंजस में आ गयी और विचार कर जांच करने की बात कही।
इसे भी पढ़े – Satna News :नाबालिग प्रेम का खूनी अंत,एक तरफा प्यार ने ले ली जिंदगी
दअरसल मौहरिया निवासी आवेदक लालमन ने गांव के ही रहने वाले 1 व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए बताया कि खेतो के बीच बनी झोपड़ी में वह भैस के बच्चे को रखता था जहाँ पर जाकर उक्त व्यक्ति द्वारा लगातार 6 माह से दुष्कर्म किया जा रहा हैं जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित आज थाना अमरपाटन पहुचा ओर पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज करवाई है।शिकायत के आधार पर पुलिस सैंपल जांच के लिए भेजा है। लैब रिर्पोट के आधार पर FIR दर्ज़ की जाएगी।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक