Satna News : अन्तर्राज्यीय बैटरी चोर गिरोह के 03 सदस्यों को सतना पुलिस ने किया गिरफ्तार ,2 आरोपियो के अन्य थानों में भी है कई मामले दर्ज
SATNA NEWS, सतना।। पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता के निर्देशन एवं SDO(P) महोदय मैहर लोकेश डाबर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमरपाटन उपनिरी0 संदीप भारतीय के नेतृत्व मे अपराध नियंत्रण एवं अपराधियो पर नकेल कसने के तारतम्य मे थाना प्रभारी अमरपाटन द्वारा गठित टीम ने अन्तर्राज्यीय बैट्री चोरी गिरोह का सगरना एवं उसके साथियो को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।अपने जिले की लोकल खबरे देखने के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स (Satna Times)ऐप
पूरा मामला दिनांक 12.04.23 फरियादी अरुण कुमार पटेल पिता चन्द्रभूषण पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम ऊंची पोस्ट ढेरा थाना मऊगंज जिला रीवा (म0प्र0) का उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 26.03.2023 की दरम्यानी रात्रि ग्राम लालपुर थाना अमरपाटन मे लगे इंडस टावर की 48 नग बैट्रिया एवं 05 रेक्टीफायर माड्यूल कीमती करीब 220000/- रुपये के अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है ।
इसे भी पढ़े – IPS SUCCESS STORY : मां ने मजदूरी कर पढ़ाया, तो बेटी 21 की उम्र में ही बन गई IPS
रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 172/23 धारा 379 ता0हि0 का अज्ञात आरोपियो के पंजीबद्ध किया गया । दौरान विवेचना ओढकी टोल प्लाजा से वाहनो के आने जाने की स्थिति को देखा गया तो पाया गया कि वाहन क्रमांक MP 17 B 7946 जो जनवरी 2023 से तक लगातार हर हफ्ते निकल रही है तथा दूसरे दिन पुनः वापस आ रही है । जिसे संदेह के घेरे मे लिया गया । उक्त वाहन MP 17 B 7946 की दिनांक 12.04.23 को सुबह करीबन 08 बजे एक्सीडेंट की सूचना मिली । जिसमे 03 व्यक्ति बैठे थे जिनको चोटे आई थी । उन्ही व्यक्तियो मे से वाहन के चालक जय किशन उर्फ लाला गुप्ता पिता बद्री प्रसाद गुप्ता नि. चिल्ला थाना सोहागी जिला रीवा को संदेह मे लेकर बारीकी से पूछताछ की गई । संदेही जयकिशन गुप्ता द्वारा बताया गया कि वाहन क्रमांक MP 17 B 7946 को दिनांक 15.01.23 को नारी बारी मे खरीदा था ।
इसी स्कार्पियो वाहन से अपने साथी दीपांकर सिंह गुर्जर निवासी इटाव एवं अंशू कोल नि0 अजोरा जिला रीवा के साथ मिलकर टावर मे लगी बैट्रियो की एवं उसके अन्य उपकरण की चोरी करता था तथा 50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से कबाडियो को बिक्री कर देता था । इसके वारदात करने का तरीका त्यौथर से रवाना होकर जबलपुर तक एवं सीधी सिंगरौली तक जाना था । जहां भी मोबाइल के टावर मिलते थे वहीं पर चोरी करते थे । थाना अमरपाटन लालपुर मे भी चोरी गई बैट्रिया कुछ टूट फूट जाने के कारण बिक्री नही कर पाया था जो अपने घर मे रखना बताया तथा उन बैट्रियो की बरामदगी की गई है । थाना नादन जिला सतना (म0प्र0) एवं जबलपुर , गोशलपुर मे भी बैट्रियो की चोरी करना कबूल किये है ।
अपने जिले की लोकल खबरे देखने के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स (Satna Times)ऐप
आरोपी जय किशन उर्फ लाला गुप्ता की जमा तलासी के दौरान देशी 315 बोर का कट्टा एवं 1 नग जिंदा कारतूस पाई गई । आरोपी जयनिवास उर्फ लाला गुप्ता के विरुद्ध 184/23 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का भी अपराध पंजीबद्ध किया गया है । आरोपीगण (1)दीपांकर सिंह पिता नाथू सिंह उम्र 28 साल नि0 इटाव जिला रीवा (2) अंशू कोल पिता रामबहोर कोल उम्र 19 साल नि0 अजोरा जिला रीवा (3) जयनिवास उर्फ लाला गुप्ता पिता बद्री प्रसाद गुप्ता उम्र 35 साल नि0 चिल्ला जिला रीवा (म0प्र0) को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।
अपने जिले की लोकल खबरे देखने के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स (Satna Times)ऐप
आरोपी जय किशन उर्फ लाला गुप्ता के द्वारा उत्तर प्रदेश एवं मध्यप्रदेश मे कई वारदातो को अंजाम दिया गया है। इस कार्यवाही में पुलिस की सराहनीय भूमिका मेंउपनिरी0 संदीप भारतीय थाना प्रभारी अमरपाटन,सउनि0 देवेन्द्र मिश्रा, सउनि0 समरजीत कोल, सउनि0 देवेन्द्र द्विवेदी , प्र0आर0 810 रामकरण प्रजापति, आर0 992 विमलेश यादव, आर0 चालक 468 संतोष पटेल रहे।
अपने जिले की लोकल खबरे देखने के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स (Satna Times)ऐप