Satna : सांसद ने किया पर्यटन सूचना केन्द्र मैहर का शुभारंभ, कहा – पर्यटकों के मैहर आने से रोजगार की संभावनाये भी विकसित होंगी

सतना।।जिले की पवित्र धर्मनगरी मैहर में आने वाले पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये म.प्र. अर्बन डेवलपमेंट कंपनी द्वारा पर्यटक सूचना केन्द्र का निर्माण किया गया हैं। जिसका गुरुवार को सांसद सतना गणेश सिंह ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगर परिषद की अध्यक्ष गीता सोनी, उपाध्यक्ष शीतल ताम्रकार, निर्माण समिति मैहर की सभापति रीतू रमेश कोल, पूर्व विधायक मोतीलाल तिवारी, श्रीकांत चतुर्वेदी, संतोष सेनी, ललिता ताम्रकार, रामकृपाल पटेल, रविनंदन मिश्रा सहित स्थानीय जन उपस्थित रहे।

सांसद गणेश सिंह ने पर्यटन केन्द्र के शुभारंभ पर अवसर पर कहा कि केन्द्र की शुरुआत हो जाने मैहर आने वाले पर्यटकों को एक ही स्थान पर मैहर के प्रमुख पर्यटन वाले स्थानों की जानकारी एक जगह मिल सकेगी। जिससे मैहर के पर्यटन वाले स्थानों से देश और विदेश के पर्यटक भी परिचित होंगे। पर्यटकों के मैहर आने से यहां रोजगार की संभावनायें भी विकसित होंगी।

यह भी पढ़े – Satna : भटनवारा के पास ऑटो चालक ने युवती पर किया चाकू से हमला, हमला कर ऑटो चालक हुआ फरार,जांच में जुटी पुलिस

सांसद श्री सिंह ने कहा कि मैहर में मां शारदा देवी का दर्शन करने प्रतिदिन बड़ी संख्या में बाहरी पर्यटक आते हैं, लेकिन स्थानीय पर्यटन स्थलों की जानकारी नहीं होने से यहां के अन्य जगहों का भ्रमण नहीं कर पाते हैं। लेकिन अब पर्यटन केन्द्र खुल जाने से पर्यटकों को सभी प्रकार की जानकारी एक ही स्थान पर मिल सकेगी।

Exit mobile version