सतना सांसद ने नगर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से सतना एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग सुविधा बढ़ाने कि मांग

सतना,मध्यप्रदेश।। सतना सांसद ने नगर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से सतना एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग सुविधा बढ़ाने कि मांग की है। सतना सांसद गणेश सिंह ने कहा कि सतना हवाई अड्डे में 90 सीटर जहाज उतरने के लिये पैसेन्जर टर्मिनल, फायर स्टेशन, कन्ट्रोल टाॅवर जैसी सुविधाओं के निर्माण कार्य के आदेश मंत्री ने दिये हैं।

Photo credit by social media

इसमें मेरा अनुरोध है कि नाईट लैन्डिंग की भी व्यवस्था हो जाती तो मेहरबानी होगी, क्योंकि कई बार नाईट लैंन्डिंग न होने के कारण खजुराहो या जबलपुर एयरपोर्ट जाने को मजबूर होना पड़ता है। कृपया उपरोक्त अन्य सुविधाओं के साथ-साथ नाईट लैन्डिंग हेतु इसी निर्माण कार्य में जोड़ने की कृपा करें।

तथा उपरोक्त निर्माण कार्य के शिलान्यास हेतु विभाग को निर्देश देने का कष्ट करे। मंत्री ने कहा कि उपरोक्त निर्माण कार्य हेतु लगभग 50 करोड़ रूपये स्वीकृत किया गया है। बहुत जल्द ही शिलान्यास की कार्यवाही की जायेगी और वर्चुअल मंत्री भी जुड़ेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं

Exit mobile version