ऊँचेहरा,सतना(अनुपम दाहिया।। निश्चय ही जब कोई भी कार्य सच्चे मन और लगन से किया जाता है उस कार्य मे अपने आप निखार आ जाता है कुछ इसी तरह से हुआ सतना जिले के उचेहरा के एक ब्यूटी पार्लर मेक ओवर में मां के पावन नवरात्रे चल ही रहे है ऐसे में मेक ओवर पार्लर की संचालिका अनीता ताम्रकार की 12 वी कक्षा में पढ़ने वाली उनकी बेटी श्रवी ताम्रकार के मन मे अचानक मां के सजीव रुप का श्रंगार करने का विचार उठा बस क्या था।
अपने मन मे उठे विचार को साकार रुप को देने की चर्चा श्रवी ताम्रकार ने अपनी मां से साझा किया और आनन- फानन मां के इस सजीव रुप को बनाने में लगने वाले सभी जरुरी सामान को इकट्ठा कर जिस तरह से अद्भुत और सजीव रुप मे मां का श्रंगार हो गया कही न कही यह सब मां की ही प्रेरणा औऱ उनके आशीर्वाद से ही सम्भव हो सका ,करीब 3 घण्टा का समय मां के इस सजीव रुप को बनाने में लगा।
काबिलेगौर है कि श्रवी ताम्रकार ने कही भी मेकप का कोर्स नही किया ,काम की अधिकता के चलते उनकी मां श्रवी को अपना सहयोग करने के लिये पार्लर में बुला लेती थी बस अपनी मां के काम को देखते – देखते श्रवी के मन मे भी इस तरह से काम करने का जज्बा मन मे जागा और फिर क्या था जिस तरह से मां के सजीव रुप का श्रंगार हुआ जिसने भी इस रुप को देखा वह भी अपलक देखता ही रह गया।मां के इस सजीव रुप को निखारने में मेकओवर की संचालिका अनीता ताम्रकार ने अपनी बच्ची का हौसला बढ़ाते मेकप में थोड़ा सा सहयोग जरुर किया।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक