सतना।।राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंशा अनुसार जिला प्रशासन के निर्देशन एवं जिला समन्वयक राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग/जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में जिले में हर घर दिवाली अभियान के तहत विधवा महिलाओं एवं साधन विहीन बच्चों के साथ दीपावली पर्व मनाया गया।
वार्ड नंबर 3 बगहा (शिवा सेवा बस्ती) एवं वार्ड नंबर 16 कृपालपुर (पुरैनिहा बस्ती) में 113 विधवा महिलाओं को चिन्हित कर उनके घर घर जाकर दीया, बाती,तेल देकर दीप प्रज्वलित कराया गया एवं मिष्ठान वितरित कर उनकी समस्याओं का भी चिन्हांकन किया गया वही साधन विहीन बच्चों को फुलझड़ी एवं मिष्ठान वितरित कर उनके साथ में दीपावली पर्व मनाया गया ।
यह भी पढ़े – Satna : अज्ञात बीमारी से 15 सुअरो की हुई मौत, सुअरपालको ने जताई वायरस की आशंका,क्षेत्र में फैली सनसनी
इस उत्सव में 90 साल से ऊपर की सुक्खी कोल,सुरतिया साकेत, फुल्ली कोल एवं चिरौंजी केवट ने दुआ देते हुए कहां की हम तो कई साल से दिवाली मनाए ही नहीं हम गरीबों के लिए काहे की दिवाली और काहे की होली राशन कार्ड से गला एवं पेंशन मिल जाती है तो किसी प्रकार पेट भर रहे है हमारी दिवाली तो प्रभु ने ही छीन लिया है अब तो शरीर भी बराबर काम नहीं कर रहा आप लोग आज हमारे घर पहुंच गए हैं तो हमारे घर भी दीपक जल गया यह उत्सव जन सहयोग से किया मनाया गाया।
जिसमें डॉ प्रमोद तिवारी अनुपमा एजुकेशन सोसायटी भरहुत नगर के द्वारा 100 परिवारों के लिए किट तैयार प्रदान किया गया वही डॉ एस सी राय 40 किट,डॉ राजेश तिवारी 40 किट,श्री आर एन त्रिपाठी विनायक एजुकेशन सोसायटी 30 किट एवं डॉ के पी तिवारी 20 किट का सहयोग प्रदान किए इस अवसर पर श्री अभिषेक तिवारी पार्षद वार्ड नंबर 3,श्री सुरेंद्र चौधरी पार्षद वार्ड नंबर 16, डॉ प्रमोद तिवारी संचालक अनुपमा एजुकेशन सोसायटी,
डॉ एस सी राय पीजी कॉलेज, श्री आर एन त्रिपाठी विनायक एजुकेशन सोसायटी,डॉ के पी तिवारी सहायक कार्यक्रम समन्वयक राज्य आनंद संस्थान भोपाल, आकाश कुमार तिवारी एवं विनय प्रताप विश्वकर्मा आनंदम सहयोगी प्रेम शंकर भानेश,राम नरेश सोनी, संतोष कुशवाहा, राम बहादुर मिश्रा, विष्णु तिवारी,योगेंद्र कुमार सिन्हा,रूम सेन गुप्ता सक्रिय अनंदक आदि लोग के सहयोग एवं उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ