सतना ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ. रश्मि सिंह ने परशुराम जयंती के उपलक्ष्य पर किया विप्रजन सम्मान समारोह

सतना।।नागौद कपुरी में यूथ कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सतना जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ. रश्मि सिंह के मुख्यातिथ्य में भगवान परशुराम जी की जयंती मनाई गई। जयंती के कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम डॉक्टर रश्मि सिंह मुख्यातिथि द्वारा भगवान परशुराम जी की छायाचित्र पर पुष्पगुच्छ अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया । ततपश्चात सभी ग्रामीण जन द्वारा मुख्यातिथि का भी जोर दार स्वागत किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कपुरी सरपंच द्वारा की गई । जयंती

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर रश्मि सिंह ने उपस्थित ब्राम्हणो का सम्मान कर आशीर्वाद लिया।सभी को शुभकामनाएं दीं और कहा कि भगवान परशुराम जी की प्रेरणा को आत्मसात कर सदैव ही समाज में समानता व न्याय के लिए कार्य करते रहें। यही भगवान परशुराम जी की सच्ची आराधना है। ज्ञात हो डॉक्टर रश्मि सिंह द्वारा पूर्व में भी ऊँचेहरा , अमसिल,मुगहर ,अतरवेदियाँ, गुनहर, रहिकवारा आदि कई ग्रामों में ब्राह्मण सम्मान का कार्यक्रम किया जा चुका है।अध्यक्षता कर रहे सरपंच छोटेलाल साहू ने कहा कि डॉक्टर रश्मि सिंह द्वारा राष्ट्र व समाज के उत्थान के लिए नित नए कार्य भी युवाओं के लिए प्रेरणा है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उमाशंकर व्यास,लालता प्रसाद गौतम,राजबाई गौतम,राजमणि त्रिपाठी, गौराबाई त्रिपाठी,रामपति पटनहा,राजकुमार त्रिपाठी,रामकुमार त्रिपाठी,राजेन्द्र त्रिपाठी,सत्यप्रकाश त्रिपाठी,नीतेंद्र पांडेय,बाबूलाल पांडेय,कैलाश पांडेय, अशोक चौबे,रामेश्वर पटनहा,राजबली पटनहा,रामकुमार परौहा,रामबली गौतम,संतोष तिवारी, अंब्रेश तिवारी,जुगराज द्विवेदी,राजू पांडेय आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version