Satna जिले को मिली नए थाने की सौगात, जिले का 27वां थाना बनेगा रैगांव

सतना।।जिले के क्षेत्रफल और बढ़ती आबादी को देखते हुए पुलिस बल में इजाफा करने के साथ नए थाने व चौकी खोले जाने की जरूरत है, जिसको देखते हुए मप्र शासन के गृह विभाग ने नागौद सब डिवीजन के सिंहपुर थाना अंतर्गत रैगांव पुलिस चौकी को थाने के रूप में अपग्रेड करने की अनुमति प्रदान कर दी है।

Image credit by satna times

गौरतलब है कि  विधानसभा उप चुनाव के दौरान रैगांव की एक सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस आशय की घोषणा की थी, जिस पर अब जाकर निर्णय लिया गया है। इससे पहले तक सतना जिले में सब डिवीजन और 26 थाने कार्यरत थे। इनमें ट्रैफिक, महिला और आजाक थाना शामिल हैं।

इसे भी पढ़े – Satna News :अतिथि शिक्षकों व रसोइयों की समस्या को लेकर BJP विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

60 गांव होंगे शामिल

रैगांव चौकी क्षेत्र में फिलहाल 38 गांव शामिल हैं, मगर थाना बनाए जाने पर गांवों की संख्या बढकर 60 अथवा उससे ज्यादा हो सकती है। वर्तमान कार्यक्षेत्र के साथ ही नागौद और सिविल लाइन के 5-5, कोठी के 8 तथा मझगवां के 2 गांव रैगांव में जोड़े जा सकते हैं। गौरतलब है किं सिंहपुर थाना क्षेत्र में रैगांव चौकी का कार्यक्षेत्र मिलाकर कुल 121 गांव हैं। थाने की सीमा पड़ोसी जिले पन्ना और यूपी के कालिंजर से भी लगती है। रैगांव के अलग हो जाने से थाने के स्टॉफ को भी अतिरिक्त बोझ से राहत मिल जाएगी।source bhaskar

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

Exit mobile version