Satna :एकेएसयू का कंप्यूटर विभाग बना एम.पी. साइबर सिक्योरिटी का नोडल सेंटर

सतना,मध्यप्रदेश।। एकेएस वि.वि.का कम्प्यूटर साइंस विभाग साइबर सिक्योरिटी में मध्य प्रदेश का नोडल सेंटर बनाया गया है। इस संदर्भ में मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैडिंग सीएससी काउंसिल यूएसए और एकेएस यूनिवर्सिटी के बीच संपन्न हुआ।

जिसमें द्बिपक्षीय विभिन्न मुद्दों पर सहमति पत्र पर हस्ताक्षर सीएससी काउंसिल यूएसए की तरफ से मि. चारू पेलनेकर,सीईओ एण्ड फाउंडर आन लाइन कनेक्टेट, मैडम सागरिका पटनायक,चीफ ग्रोथ आफीसर इन यूनिवर्सिटी और एकेएस वि.वि. की तरफ से समझौते पर हस्ताक्षर वि.वि. के प्रो. चांसलर अनंत कुमार सोनी ने किये। इस मौके पर कुलपति डा. बी.ए.चौपड़े, प्रो.जी.सी. मिश्रा, प्रो.अखिलेश ए.वाऊ,एसोसिएट डीन एण्ड हेड सीएसआईटी उपस्थित रहे। इस प्रोग्राम से विद्यार्थियों एवं शिक्षकगणों को साइबर सिक्योरिटी में आन लाइन लैब प्लेटफार्म एवं ट्रेनिंग की सुविधा प्राप्त होगी।

उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. बीटेक साइंस, कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग विषय में विशेष पाठ्यक्रम चलाता है, जो 12वीं के विद्यार्थियों के लिये पूर्णत: जॅाब ओरियंटेड है। एमओयू के तहत विद्यार्थियों के लिये अतिथि व्याख्यान और सेमिनार, साइबर सिक्योरिटी सार्टिफिकेशन, पार्टनरशिप एडवांस्ड एआई कोर्स, फैकल्टी डेवलपमेंट एंड ट्रेनिंग,रिसर्च कोलेवोरेशन और स्टूडेंट प्रोजेक्ट इण्डस्ट्री नेटवर्क में पहुंच और मौके,सेमिनार सिम्पोजिम और अन्य को करिक्यूलर एक्टीविटीज, अध्ययन के लिये इण्डस्ट्रीयल विजिट और क्वालिटी एजुकेशन के लिये आधारभूत संरचना तैयार होगी।

वि.वि. के कुलाधिपति मा. बी.पी. सोनी जी के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिये इन समस्त विषयों में वि.वि.के समस्त फैकल्टी निरंतर इनोवेटिव एप्रोज के साथ परिणाम प्रदान कर रहे हैं। दोनों पक्षों ने इस सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये और आपस में इसका आदान-प्रदान किया गया। इंजीनियरिंग दिन डीन डॉ.जी.के. प्रधान ने प्रधान ने खुशी जाहिर की है।

Exit mobile version