Satna :कलेक्टर की ट्विन्स बेटियां रायसा और मायरा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत मनाया जन्मदिन

सतना,मध्यप्रदेश।। सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा की बेटियों रायसा और मायरा ने अपना जन्मदिन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सशक्त वाहिनी द्वारा संचालित प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग ले रही बालिकाओं के बीच मनाया।

Image credit by satna times

बेटियों के जन्म दिवस के अवसर पर कलेक्टर दम्पत्ति ने प्रतियोगी बालिकाओं की सुविधा के लिए ई लाईब्रेरी के संचालन हेतु दो सेट कम्प्यूटर और वाई फाई की सुविधा भेंट की। कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने समीप स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका को MPPSC 2019 की परीक्षा में उनकी बेटी नेहा प्रजापति के आबकारी उप निरीक्षक के पद पर चयनित होने पर बधाई दी और सम्मानित किया।

यहां देखे फ़ोटो जन्मदिन की फ़ोटो

https://www.instagram.com/p/C1odfVqrsCu/?igsh=aDJ6NmUybjhoZHl0

इस मौके पर श्रीमती नेहा चौधरी वर्मा,बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्रीमती राधा मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह, सहायक संचालक श्याम किशोर द्विवेदी,अमर सिंह भी उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं।

Exit mobile version