MP : सतना कलेक्टर ने छात्रों को बताए सफलता के मंत्र , नगर निगम आयुक्त ने की चर्चा

सतना।।कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने कहा है कि निश्चित सफलता के लिए समझते हुए पढें, क्योंकि रटे हुए तथ्य कुछ समय बाद भूल जाते हैं, लेकिन समझकर पढा लंबे समय तक याद रहता है। वे आज महारानी लक्ष्मी बाई कन्या स्कूल में संचालित यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग क्लासेज के छात्र छात्राओं से चर्चा रहे थे। इस दौरान नगर निगम आयुक्त सुश्री तन्ह्वी हुड्डा, शिक्षक रामलखन, सोनू प्रकाश और छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने कहा कि प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों को फोकस में रखकर तैयारी करें, क्योंकि सिर्फ प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करना लक्ष्य नहीं होना चाहिए, बल्कि तारगेट पूर्ण सफलता होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक परीक्षा में वही प्रश्न हल करें, जितने आपको आते हैं, क्योंकि जब मैने प्रारंभिक परीक्षा दी तो उतने ही सवाल हल किए जितने मुझे आते थे और मेरा चयन हो गया है। मेरी तैयारी मुख्य परीक्षा को फोकस करते हुए चल रही थी तो मुख्य परीक्षा में बेहतर रहा और साक्षात्कार भी अच्छा रहा तथा आईएएस के पद पर चयन हुआ। उन्होंने कहा कि रिवीजन बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पढने के दौरान कुछ डाउट होते हैं, वह क्विज से तथा ग्रुप डिस्कशन से दूर हो जाते हैं। इसलिए क्विज जारी रखे।नगर निगम आयुक्त सुश्री तन्ह्वी हुड्डा ने बताया कि भूगोल पढते समय मानचित्र से पढें, जिससे ज्यादा समय तक याद रह्ता है और सफलता की फ्रिक्वेंसी बड़ जाती है।
उल्लेखनीय है कि सतना के युवाओं के लिए सिविल सेवक की तैयारी में सहायता के लिए 13 मार्च 2022 से प्रथम चरण में प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र छात्राओं के लिए दो पारियों में निःशुल्क कोचिंग क्लासेज आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर परीक्षित भारती के सहयोग संचालित हो रही है।