सतना।। सतना कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने 3 जून को अपना जन्मदिन पौधरोपण कर मनाया। भाद गांव के युवाओं ने स्वप्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मिशन 101 अपने गांव से शुरू किया है। युवाओं के आग्रह पर गांव भाद पहुंचे कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने चण्डी माता के दर्शन किए और मंदिर परिसर में मिशन 101 की शुरुआत पौधा लगाकर की।
इस मौके पर युवाओं ने केक काटकर और गांव की बहनों ने कलेक्टर को टीका लगाकर उनका जन्मदिन मनाया।इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, सीईओ सोहावल जोसुआ पीटर भी परिवार सहित उपस्थित रहे।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक