Satna :Aks University में कुलाधिपति बीपी सोनी जी ने फहराया तिरंगा

सतना।। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के विशाल प्रांगण में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति माननीय श्री बी.पी. सोनी जी ने झंडारोहण किया । सर्वप्रथम मां भारती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों की लंबी कड़ी के बाद कैडेट्स को पुरस्कृत भी किया गया। 77 वें स्वतंत्रता दिवस को गौरव पूर्ण ढंग से मनाते हुए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने इस दिवस पर अपने विचार रखते हुए सभी को राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा दी।

Image credit by satna times

आजादी के जो उद्देश्य थे उन पर खरा उतरने की उन्होंने सब को सलाह दी।अधिकारों और कर्तव्यों पर उन्होंने कहा कि हम सभी को देश हित में सोचना चाहिए व कार्य भी करना चाहिए। इस मौके पर विश्वविद्यालय के अन्य गणमान्य जनों ने भी उपस्थित जनों को संबोधित किया ।

इसे भी पढ़े – Satna :15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर निकाली गई मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने देशभक्ति का खूब समां बांधा। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. बी.ए. चौपड़े, प्रतिकूलपति डॉक्टर हर्षवर्धन,डॉ. आर.एस.त्रिपाठी के साथ विश्वविद्यालय के सभी वरिष्ठ जन और विश्वविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

Exit mobile version