Ruk Jana nahi Yojana Result :रूक जाना नहीं योजना अंतर्गत आयोजित कक्षा 12वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित, 50.5 प्रतिशत रहा परिणाम

Ruk Jana Nhi Yojana Result :स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने जाना नहीं योजना अंतर्गत कक्षा 12वीं की परीक्षा में सभी सफल विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी है। श्री परमार ने कहा कि असफल विद्यार्थी निराश न हों, उन्हें दिसम्बर 2023 में पुनः अवसर प्रदान किया जाएगा। उत्तीर्ण होने के लिए तन्मयता से प्रयास करें और सफलता अर्जित करें।

Image credit by google

राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल ने रूक जाना नहीं योजना अंतर्गत आयोजित 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के निदेशक श्री प्रभात राज तिवारी ने बताया कि परीक्षा 15 जून से 4 जुलाई तक आयोजित हुई थी, परीक्षा का परिणाम 50.5 प्रतिशत रहा है।

इसे भी पढ़े – Moharram 2023 :जिले भर में परम्परागत तरीके से मनाया गया मोहर्रम पर्व,निकाला गया जुलूस,चप्पे चप्पे पर तैनात रही पुलिस

10 हजार 414 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 45 हजार 656 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी एवं 4 हजार 940 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा में 1 लाख 21 हजार 217 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम राज्य ओपन की वेबसाइट www.mpsos.nic.in में देख सकते हैं। अनुत्तीर्ण विद्यार्थी दिसम्बर 2023 में पुनः परीक्षा दे सकते हैं। इस हेतु उन्हें पुनः अपना पंजीयन एमपी ऑनलाइन पर करवाना होगा।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

Exit mobile version