सतना।।बघेली फिल्म बुधिया जो आज सतना के आई मुजिका सिनेमा हॉल में लगने वाली थी ,जिसका विरोध रॉयल राजपूत संगठन ने किया और इस फिल्म को चलने नहीं दिया। रॉयल राजपूत संगठन ने इस बघेली फिल्म बुधिया के विरोध में सतना एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और उचित कार्रवाई की मांग की और कहा कि अगर यह फिल्म यहां चलेगी तो इसका कड़ा विरोध करेंगे और उग्र प्रदर्शन भी करेंगे ।
इस फिल्म के कलाकार अविनाश तिवारी का इसके पहले भी सतना जिले के लोगो ने विरोध किया था,बुधिया फ़िल्म में यह दिखाया गया कि क्षत्रिय समाज को फिल्म में बलात्कारी दिखाया गया है। जिसको लेकर आज रॉयल राजपूत संगठन ने कड़ा विरोध कर एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।