Rubina Dilaik ने जुड़वा बेटियों को दिया जन्म? एक्ट्रेस की ट्रेनर ने पहले दी गुड न्यूज बाद में एडिट की पोस्ट

Rubina Dilaik: रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) अपनी लाइफ में एक कदम आगे बढ़ने की तैयारी में हैं। फैंस को जब से पता चला था कि रुबीना मां बनने वाली हैं, सभी बेहद खुश हो गए थे, और अब सभी को गुड न्यूज का इंतजार है।

Image credit by instagram

खबर आ रही है कि रुबीना और अभिनव पेरेंट्स बन गए हैं। लेकिन इस बात का खुलासा अभी एक्ट्रेस की ओर से नहीं हुआ है। हालांकि इस बात की जानकारी एक्ट्रेस की पायलट ट्रेनर ने की और बताया कि रुबीना ने दो जुड़वा बेटियों (baby) को जन्म दिया है। बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया। ऐसे में अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

फैंस ने दी बधाई ( Rubina Dilaik)

जैसे ही ये पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ आते ही आग की तरह वायरल हो गया है। एक फैन ने लिखा- बधाई हो तो एक अन्य ने लिखा- दोनों बच्चियों और रुबीना को बधाई हो।

यहां देखे वीडियो

https://www.instagram.com/reel/C0T123OySxn/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

आपको जुड़वा बच्चों के लिए बधाई। ऐसे ही कई अन्य पोस्ट भी आए जिसमें सभी ने एक्ट्रेस को मां बनने के लिए बधाई दी।

Rubina Dilaik
Photo credit instagram

अफवाह को मिली हवा

सोशल मीडिया पर ये बात फैल गई है कि रुबीना दिलैक मां बन गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार 16 दिसंबर, 2023 को, एक्ट्रेस के फैन पेज पर एक पोस्ट शेयर किया गया जिसके लिए दावा किया गया कि ये पोस्ट रुबीना की ट्रेनर ने किया था, लेकिन बाद में उसे डिलीट कर दिया गया।


इसे भी पढ़े – Urfi Javed :नया अकाउंट खुलते ही उर्फी जावेद ने खेला गेम, लोगों ने झट से बंद कर दिए फोन


अभिनेत्री के एक फैन पेज ने एक पोस्ट शेयर किया और दावा किया कि रुबीना के ट्रेनर ने इस खबर की घोषणा की कि रूबीना जुड़वां बच्चियों की मां बन गई हैं। हालाँकि, बाद में उन्होंने अपनी पोस्ट को एडिट कर दिया।

Exit mobile version