Satna में लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश : घर बसाने निकला किसान हुआ लुटेरी दुल्हन और फर्जी रिस्तेदारो का शिकार,लुटेरी दुल्हन सहित गैंग के 2 साथी गिरफ्तार

सतना।। मामला है सतना जिले का जहा दिनाँक 14.12.2022 को फरियादी राज कपूर यादव पिता सुंदर लाल यादव उम्र 34 वर्ष निवासी चंद्र नगर थाना बमीठा जिला छतरपुर का थाना सिविल लाइन सतना उपस्थित आकर एक आवेदन प्रस्तुत किया की उसके साथ शादी के नाम पर ₹50000/ रुपए लेकर धोखाधड़ी की गई है फरियादी की शादी नहीं हो रही थी जिसके कारण उसने अपने रिश्तेदारों को शादी करवाने के लिए लड़की देखने को कहा था फरियादी के बड़े भाई की शादी मुड़ेरी थाना लवकुशनगर जिला छतरपुर में हुई थी।

जिसके साले दीना यादव ने फरियादी शादी के लिए गांव के ही मईयादीन प्रजापति से कहा था तब मईयादीन प्रजापति ने सतना जाकर दो दिन पहले दीना यादव को फोन कर बताया कि शादी के लिए लड़की मिल गई है वह अपने रिश्तेदार को सतना कोर्ट मैरिज कराने के लिए भेज दे, लड़की का परिवार बहुत गरीब है इसलिए उसे ₹70000 देना पड़ेगा तब दीना यादव ने फरियादी राज कपूर यादव को यह बात बताई तो वह उत्सुक होकर गांव पड़ोस के तीन चार लोगों के साथ सतना कोर्ट मैरिज कराने पहुंचा था जहां उसे मईया दीन प्रजापति के साथ दो औरतें व तीन पुरुष मिले तब फरियादी की मुलाकात सभी लोगों से हुई उनमें से एक लड़की जिसने अपना नाम रिया यादव बताया उसी से शादी होनी थी।

जब फरियादी ने लड़की से उसके घर वालों के बारे में पूछा तो पास खड़े एक व्यक्ति ने अपना नाम पप्पू कुशवाहा बताया और उसी ने सबका परिचय बताया कि राकेश यादव लड़की का बड़ाभाई है तथा एक औरत का नाम स्वाति यादव लड़की की भाभी है बताया तथा शादी के दौरान गवाही के लिए सुनील चौधरी नामक व्यक्ति भी मौजूद था तब मईया दीन ने बताया कि पप्पू कुशवाहा नामक व्यक्ति ने यह रिश्ता करवाया है तथा लड़की के भैया भाभी ने बताया कि पिताजी का देहांत हो गया है और मां बीमार है फरियादी को विश्वास दिलाकर कोर्ट परिसर में एक दुकान में शादी के कागज तैयार कराए गए जिसमें फरियादी वा लड़की रिया यादव के हस्ताक्षर भी हुए लिखा पढ़ी के दौरान ही मईया दीन प्रजापति व पप्पू कुशवाहा ने पूर्व में तय हुए पैसे की मांग की तो फरियादी ने ₹50000/ रुपए निकालकर मईया दीन व पप्पू कुशवाहा को दे दिए ।

यह भी पढ़े – Satna : बलात्कार कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को 24 घण्टे के अंदर पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल

शादी के कागज लेकर फरियादी लड़की को अपने गाड़ी में बिठा कर ग्रह ग्राम चंद्र नगर के लिए रवाना हुआ तभी रास्ते में फरियादी ने शादी के कागजात पलट कर देखना शुरू किया तो लड़की के आधार कार्ड में लड़की का पता चित्रकूट आरोग्यधाम के पास लिखा था किंतु लड़की व उसके घरवालों ने सतना जिला के अतरवेदिया गांव के रहने वाला बताया था तब उसने लड़की से उसके चित्रकूट के पते के बारे में पूछा तो लड़की रिया यादव ने इधर उधर की बात करते हुए झूठे केस में फंसाने की बात कह डाली और गाड़ी से उतरकर मईया दीन प्रजापति के साथ भाग गए तब फरियादी को संदेह हुआ कि उसके साथ शादी के नाम पर धोखाधड़ी हो गई है तब वह थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया थाना सिविल लाइन सतना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आनन फानन में लुटेरी दुल्हन व गैंग की तलाश करना शुरू किया आधार कार्ड पर लिखे पते पर ऐसे किसी व्यक्ति का होना नहीं पाया गया , फरियादी द्वारा बताए गए नामों में एक व्यक्ति सुनील चौधरी की पता तलाश के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की अमौधा में इस नाम का एक व्यक्ति रहता है।

यह भी पढ़े – स्कूल शिक्षक की करतूत : एक्सट्रा क्लास के बहाने नाबालिग छात्रा के साथ शिक्षक करता था गंदा काम,दे रखी थी मारने की धमकी

तब फरियादी व गवाहों को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी तो, दो पुरुष व एक महिला दस्तयाब हुई जिसे फरियादी ने तुरंत पहचान लिया जिन्हें हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो तीनों ने जुर्म करना स्वीकार किया और बताया कि पप्पू कुशवाहा और मईया दीन के साथ मिलकर सभी ने झूठी शादी करा कर पैसा ऐंठने का प्लान बनाया था तथा पप्पू कुशवाहा ने हीं लड़की रिया यादव की फोटो लेकर फर्जी आधार कार्ड तैयार करवाया था जबकि लड़की का वास्तविक नाम दीपिका लखेरा है पप्पू कुशवाहा ने हीं एक अन्य पुरुष और एक औरत को लड़की का झूठा भाई व भाभी बनाकर बुलाया था और वकील भी तय कर रखा था जैसे ही सतना न्यायालय के पास राज कपूर यादव अपने साथियों के साथ शादी कराने सतना कोर्ट पहुंचा था तभी उसे लड़की दिखा कर ₹50000/ रुपए ले लिए थे और शादी के कागजात तैयार कर राजकपूर के साथ लड़की रिया यादव और मईया दीन प्रजापति चंद्रनगर साथ में निकले और रास्ते से ही झूठे केस में फसा देने की बात कहकर भाग निकले। सभी छह आरोपियों ने मिलकर आपस में पैसे बांट लिए थे लुटेरी दुल्हन सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर आज न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हें सेंट्रल जेल भेज दिया गया। फरार आरोपियों के पता तलाश व गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।इस कार्यवाही में पुलिस की सराहनीय भूमिका में निरीक्षक अर्चना द्विवेदी, उप निरीक्षक सुभाष चंद्र वर्मा,सहा. उप निरी. नरेंद्र सिंह गहरवार,प्रधान आर.790 अजीत मिश्रा,आर. शिवम शुक्ला,आर. प्रशांत परौहा ,आर. चालक रविशंकर पांडेय,महिला आर. मोनिका सिंह रही।

Exit mobile version