SATNATIMES NEW (REWA AIRPORT)। भारी बारिश के कारण शनिवार को रीवा एयरपोर्ट के पार्किंग की बाउंड्रीवाल धराशायी हो गई। एयरपोर्ट के निर्माण में करीब 500 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। पिछले वर्ष 21 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी ने इसका वर्चुअल लोकार्पण किया था। पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश के कारण एयरपोर्ट क्षेत्र की जमीन अचानक धंस गई, जिससे दीवार का एक हिस्सा धराशायी हो गया।
प्रशासन ने जेसीबी से मलबा हटाते हुए निर्माण एजेंसी को नोटिस जारी करने की बात कही है। कांग्रेस ने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि पहली बारिश में ही रीवा का विकास बह गया है। कांग्रेस ने प्रदेश के निर्माण कार्यों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर निशाना साधा है। वहीं कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा कि ज्यादा बारिश होने के कारण रीवा एयरपोर्ट के पार्किंग की दीवार गिरी है। निर्माण एजेंसी को नोटिस जारी किया जाएगा।
रीवा प्रदेश का 6वां एयरपोर्ट
24 घंटे की मूसलाधार बारिश में नवनिर्मित रीवा एयरपोर्ट की बॉउंड्रीवाल गिर गई। एयरपोर्ट के निर्माण में करीब 500 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। 15 फरवरी 2023 को शिलान्यास के बाद एयरपोर्ट लगभग डेढ़ साल में बनकर तैयार हुआ। इसमें करीब पांच गांवों की 323 एकड़ जमीन को 99 साल की खातिर भारतीय विमान प्राधिकरण को दिया गया है। भोपाल, जबलपुर, खजुराहो, इंदौर और ग्वालियर के बाद रीवा प्रदेश का 6वां एयरपोर्ट है। जिसे डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने लाइसेंस दिया है।
अभी दो फ्लाइट
वहीं दूसरी फ्लाइट रीवा से जबलपुर होते हुए भोपाल से कनेक्ट है। अभी 19 सीटर विमान का ही संचालन होता है। बढ़ाकर 72 सीटर विमानों के संचालन के लिए योजना है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से रीवा को बड़ी सौगात देते हुए वर्चुअली एयरपोर्ट का लोकार्पण किया था। अथॉरिटी के अनुसार रीवा एयरपोर्ट को अगले 50 सालों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।