साउथ की सुपरस्टार रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उनकी एक्टिंग से लेकर स्टाइल स्टेटमेंट तक को लोग खूब पसंद करते हैं। रश्मिका की फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। रश्मिका मंदाना ने अब तक के करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं। रश्मिका की जबरदस्त एक्टिंग को देखते हुए हिंदी फिल्मों के ऑफर्स भी उन्हें मिल रहे हैं। लेकिन आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि अपनी डेब्यू फिल्म के बाद एक्ट्रेस इंडस्ट्री छोड़ना चाहती थीं। इसके पीछे क्या वजह थी ये हम आपको आज बताएंगे।
पहली फिल्म थी किरिक पार्टी
रश्मिका मंदाना ने फिल्म ‘किरिक पार्टी’ से एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू किया था। उनकी पहली ही फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी और इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस अवॉर्ड भी मिला था।
क्यों होना था इंडस्ट्री से दूर?
रश्मिका मंदाना से एक इंटरव्यू में पूछा गया था, ’19 साल की उम्र में काम शुरू करने से आपको कैसा लगता है? क्या आप इस उम्र में बाकी लड़कियों की तरह फ्री होकर घूमना फिरना नहीं चाहती थीं?’ इस पर जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा था, ‘मैं अपनी जिंदगी में खूब मस्ती करना चाहती थी। मैंने उस समय में जितनी मेहनत की आज उसी का फल मिला है। मैंने मन बना लिया था कि एक फिल्म करने के बाद इंडस्ट्री छोड़ दूंगी। लेकिन मेरी किस्मत में कुछ और लिखा था और फैंस के प्यार ने मुझे रोक लिया।’
बिजनेस संभालतीं रश्मिका
फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बाद रश्मिका मंदाना अपने पापा का बिजनेस संभालने वाली थीं। उन्होंने इस बात का खुलासा इंटरव्यू में ही किया था। उनके पैरेंट्स ने भी कहा था कि एक फिल्म कर लो और वापिस आ जाओ। लेकिन फिर उन्होंने एक्टिंग में ही करियर बना लिया।
सुपरहिट रही हैं फिल्में
ऐसे तो रश्मिका मंदाना ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। लेकिन उनकी आखिरी फिल्म ‘पुष्पा’ थी। इसमें रश्मिका ने एक्टर अल्लू अर्जुन के अपोजिट काम किया और श्रीवल्ली का किरदार निभाया है। फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की थी। अब रश्मिका बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘मिशन मजनू’ होगी, जिसमें उनके साथ एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आएंगे