Satna Times : साउथ इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के हर जगह चर्चे होते हैं। ना सिर्फ रश्मिका की दमदार एक्टिंग बल्कि उनकी खूबसूरती के भी लाखों-करोड़ों दीवाने हैं। रश्मिका की क्टयूटेनस के आगे फैंस दिल हार बैठते हैं, यही वजह है कि उन्हें नेशनल क्रश का टाइटल दिया गया है। इसके अलावा रश्मिका अपने स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक बार फिर रश्मिका ने अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं, जो जबरदस्त वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में रश्मिका साड़ी पहने हुए लोगों को दीवाना बनाती नजर आ रही हैं।
Satna Times : हाल ही में रश्मिका ने इंस्टाग्राम पर मजेंटा साड़ी पहने बेहद खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं। रश्मिका का यह देसी अवतार फैंस को बेहद पसंद आ रहा है और वो खुद को तारीफें करने से रोक नहीं पा रहे हैं। साथ ही रश्मिका की बोल्ड और कातिलाना अदाएं उनके देसी लुक में भी ग्लैमर ऐड कर रही हैं। रश्मिका ने मजेंटा साड़ी के साथ डिजाइनर बोल्ड ब्लाउज टीमअप किया है। डीपनेकलाइन वाला मैचिंग ब्लाउज उन्हें और भी ज्यादा बोल्ड और ग्लैमरस लुक दे रहा है।
Satna Times : रश्मिका ने अपने इस देसी अवतार के साथ मेकअप पर भी पूरा ध्यान दिया है। रश्मिका ने ग्लॉसी न्यूड मेकअप के साथ लिप शेड भी न्यूड ही इस्तेमाल किया है। बात हेयरस्टाइल की करें तो रश्मिका ने वेवी कर्ल्स के साथ बालों को खुला रखा है। वहीं, अपने लुक को पूरा करने के लिए रश्मिका ने स्टडेड ईयरिंग्स पहने हैं। रश्मिका के ओवरऑल लुक की बात करें तो वो देसी अवतार में भी स्टाइल और ग्लैमर का तड़का लगाती नजर आ रही हैं। खास बात है कि रश्मिका के इस क्लासी लुक को कोई भी लड़की या महिला आसानी से कैरी कर सकती है। किसी कैजुअल पार्टी या फंक्शन के लिए यह लुक परफेक्ट साबित हो सकता है।