सतना।।वर्तमान परिदृष्य में मानव जीवन को सुखी, समृद्ध एवं संतुलित बनाए रखने के लिए पेड़ पौधों की प्रचुरता एक अनिवार्य शर्त है भारत की सभ्यता वनों की गोद में ही विकसित हुई है।आजादी के अमृत महोत्सव पर पर्यावरण सजगता का संदेश देते हुए रामा चैरेटेबल फाउंडेशन एवं भारत विकास परिषद् के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद् एवं रामा चैरेटेबल फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में श्रीमती अनीता ताम्रकार श्री जितेंद्र जैन, विमल मुरारका,अशोक सिंह, ललित सिंह, राजकुमार गौतम, शिव भूषण ढाकरिया, राकेश मिश्रा, राकेश पांडेय, ब्रिजेश मिश्रा, आदित्य सिंह, अभिषेक शर्मा, शैलेष पांडेय, धीरज मिश्रा, अतुल गौतम, योगेश जैन विनोद पंडित प्रदीप जैन राजेश अग्रवाल आशीष गुप्ता, सिंघई राहुल जैन सत्यम केसरवानी सी. ए.,संदीप खेमका, भूपेंद्र जैन, श्री मति क्रांति जैन, श्री मति रीता मुरारका नितिन वाधवानी, दयाल कापड़ी,मयंक ताम्रकार पार्षद सूर्यपाल सिंह,विश्वनाथ शर्मा,मोरध्वज मिश्रा,कमलाकांत शुक्ला,शम्भू प्रसाद द्विवेदी,विरेन्द्र गौतम ,दिलिप गुप्ता,जितेन्द्र त्रिपाठी,नीरज पटेल जी,उमेश सोमानी,राकेश चौधरी ,महेश जैन
द्वारा बिरला रोड के किनारे पूर्ण मनोयोग से वृक्षारोपण किया गया