Punjabi Jutti Designs :वेडिंग सीजन के लिए पंजाबी जूतियों के 10 लेटेस्ट डिजाइंस

Image credit by Google

Punjabi Jutti Designs :अगर पंजाबी लुक की बात करें तो आप चाहे पंजाबी सूट को पहन लें या बालों में परांदी को लगा लें, लेकिन जब तक आप पंजाबी जूती नहीं पहनेंगी तब तक ये लुक अधुरा ही लगेगा। पंजाबी सूट के साथ पंजाबी जूती का सही इस्तेमाल करने से लुक में चार चांद लग जाते हैं। लेकिन ज्यादातर महिलाएं कपड़ों पर खास ध्यान देती हैं और पैरों के स्टाइल को भूल ही जाती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए पंजाबी जूतियों के 10 लेटेस्ट डिजाइंस लाये है, जिन्हें आप अपने लिए चुन सकती है।

 

Image credit by Google

10 Latest Punjabi Jutti Designs for Wedding Season वेडिंग सीजन के लिए पंजाबी जूतियों के 10 लेटेस्ट डिजाइंस

फैशन और लेटेस्ट ट्रेंड की बात करें तो महिलाएं इनकी जानकारी रखने में कभी पीछे नहीं हटती हैं। फैशन के अनुसार नए-नए डिजाइन की जानकारी भी हर महिला रखना पसंद करती हैं। चाहे फिर वो फैशन कपड़ों का हो, बालों का हो, पैरों में पहनने वाले फुटवियर का हो आदि। अगर आप भी किसी ख़ास अवसर पर पंजाबी जूती पहनने का सोच रही है लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा कि कौन-सी पंजाबी जूती लेनी चाहिए तो आप इस आर्टिकल को ज़रूर पढ़े।

  1. फ्लोरल पंजाबी जूती (Floral Punjabi Jutti Design)
  2. एंब्रायडिड पंजाबी जूती (Embroidered Punjabi Jutti Design)
  3. घुँघरू वर्क पंजाबी जूती (Ghungroo Work Punjabi Jutti Design)
  4. मिरर वर्क पंजाबी जूती (Mirror Work Punjabi Jutti Design)
  5. सीपी वर्क पंजाबी जूती (Sippy Work Punjabi Jutti Design)
  6. मोती वर्क पंजाबी जूती (Moti Work Punjabi Jutti Design)
  7. कट वर्क पंजाबी जूती (Cut Work Punjabi Jutti Design)
  8. लेदर पंजाबी जूती (Leather Punjabi Jutti Design)
  9. हैंडपेंटेड पंजाबी जूती (Hand-Painted Punjabi Jutti Design)
  10. मल्टीकलर पंजाबी जूती (Multicolor Punjabi Jutti Design)

फ्लोरल पंजाबी जूती (Floral Punjabi Jutti):

फ्लोरल पंजाबी जूती को आप हर तरह की ऑउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। साथ ही आपको फ्लोरल डिजाइन में काफी तरह के और भी डिजाइन आसानी से देखने को मिल जाएंगे। सिंपल सूट के साथ फ्लोरल पंजाबी जूती बहुत प्यारी लगती है।

floral punjabi jutti
Image credit by google

 


इसे भी पढ़े – Engagement Lehenga Design: सगाई स्पेशल लहंगा डिजाइन से बढ़ाएं अपनी खूबसूरती, ऐसे करें स्टाइल


एंब्रायडिड पंजाबी जूती (Embroidered Punjabi Jutti):

अगर आप हैवी स्टाइल की पंजाबी जूती पहनना चाहती है तो एंब्रायडिड पंजाबी जूती आपके लिए एकदम परफेक्ट है। इस तरह की पंजाबी जूती ज़्यादातर दुल्हनें पहनती है।

embroidered punjabi jutti
Image credit by google

घुँघरू वर्क पंजाबी जूती (Ghungroo Work Punjabi Jutti):

अगर आप पायल नहीं पहनना चाहती लेकिन आपको घुँघरू पसंद है तो आप घुँघरू वाली पंजाबी जूती आपने लिए चुन सकती है।

Ghungroo style Punjabi Jutti
Image credit by google


इसे भी पढ़े – Latest Payal Designs : शादी-ब्याह में दुल्हन को गिफ्ट करने के लिए बेस्ट हैं ये खूबसूरत पायल!


मिरर वर्क पंजाबी जूती (Mirror Work Punjabi Jutti):

मिरर वर्क पंजाबी जूती आजकल बहुत ट्रेंड में है और सभी को पसंद भी बहुत है। अगर आप कुछ हैवी वर्क में तलाश रही हैं तो ऐसा डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा।

mirror work punjabi jutti
Image credit by google

” alt=”” aria-hidden=”true” />

सीपी वर्क पंजाबी जूती (Sippy Work Punjabi Jutti):

अगर आप किसी रात की पार्टी पर जा रहे है तो यह पंजाबी जूती आप पर बहुत अच्छी लगेगी।

golden sippy work punjabi jutti
Image credit by google

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

मोती वर्क पंजाबी जूती (Moti Work Punjabi Jutti):

अगर आप अपनी ड्रेस के साथ मोती वर्क पंजाबी जूती पहनते है तो आप बहुत ही खूबसूरत और एलिगेंट लगते है। यह पंजाबी जूती हर तरह के पंजाबी सूट के साथ अच्छी लगती है।

moti work punjabi jutti
Image credit by google

कट वर्क पंजाबी जूती (Cut Work Punjabi Jutti):

अगर आप पंजाबी जूती में कुछ अलग लुक चाहती है तो आप कट वर्क वाली पंजाबी जूती को ज़रूर ट्रॉय करें।

cut work punjabi jutti
Image credit by google

लेदर पंजाबी जूती (Leather Punjabi Jutti):

लेदर पंजाबी जूती की ख़ास बात यह है कि इसे आप रेगुलर भी पहनन सकती है, लेकिन ध्यान रहे लेदर अच्छी किस्म का हो, नहीं तो आपके पैरों में दिक्कत हो सकती है।

leather punjabi jutti
Image credit by google

हैंडपेंटेड पंजाबी जूती (Hand-Painted Punjabi Jutti):

हैंडपेंटेड पंजाबी जूती का सबसे अच्छा फ़ायदा यह है कि इसे आप आपने मुताबिक कस्टमाइज भी करवा सकती है। जैसे तस्वीर में है। यह डिज़ाइन काफ़ी कूल लगते है। इस तरह की पंजाबी जूतियों को दुल्हने अपनी हल्दी पर पहनना पसंद करती है।

handpainted punjabi jutti
Image credit by Google

मल्टीकलर पंजाबी जूती (Multicolor Punjabi Jutti):

मल्टीकलर पंजाबी जूती आप जीन्स से लेकर सिंपल सूट तक के साथ भी पहन सकती हैं। मल्टी-कलर में आपको बहुत तरह की वैरायटी देखने को मिल जाएगी।

multicolor pom-pom punjabi jutti
Image credit by Google

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here