Pulkit And Kriti Wedding Card Viral : इस दिन पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की होगी शादी, वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल

बॉलीवुड में एक बार फिर से शादी की शहनाई बजने को तैयार है। रकुलप्रीत सिंह-जैकी भगनानी के बाद अब पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इन दोनों की शादी की खबरें लंबे समय से चर्चा में बनी हुई थीं और अब दोनों की शादी की तारीख सामने आ चुकी है।

Photo credit by social media

इनका वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस को काफी पसंद आ रहा है। चलिए आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स।

 

पुलकित और कृति की गिनती बी-टाउन के क्यूट कपल्स में की जाती है। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और पिछले काफी वक्त से दोनों की शादी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। कृति ने भी एक पोस्ट के जरिए हिंट दिया था कि दोनों मार्च में शादी करने जा रहे हैं। एक्ट्रेस ने वैलेंटाइन डे की पोस्ट में लिखा था- ‘हाथों में हाथ डालकर, और मार्च में साथ चलें।’ जिसके बाद यह कन्फर्म माना जा रहा था कि दोनों मार्च में शादी करेंगे। अब इन दोनों का वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों 13 मार्च को सात फेरे लेने जा रहे हैं। हालांकि, कपल की तरफ से अभी शादी की डेट अनाउंस नहीं की गई है।

खूबसूरत है पुलकित-कृति का वेडिंग कार्ड

जइन दोनों का वेडिंग कार्ड काफी क्यूट और वाइब्रेंट हैं। कार्ड मे दो लोग कुर्सी पर बैठे हुए हैं और सामने एक खूबसूरत सा व्यू नजर आ रहा है। इसे कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है जैसे पुलकित हाथ में गिटार लेकर बैठे हैं और उनके साथ कृति बैठी हैं। दोनों के पीछे उनके डॉग्स भी हैं। कार्ड पर लिखा है- अपनों के साथ इसे सेलिब्रेट करने लिए अब और इंतजार नहीं हो रहा है। लव पुलकित एंड कृति।

जनवरी में हुई थी सगाई

जनवरी में पुलकित और कृति के इंगेजमेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थीं। इसे इंस्टाग्राम पर एक यूजर अकाउंट ने शेयर किया था। पुलकित ने इस फोटो को अपनी स्टोरी पर भी लगाया था। इन तस्वीरों में कपल के हाथों में रिंग नजर आई थी। लेकिन दोनों ने इस खबर को ऑफिशियल नहीं किया था।

Exit mobile version