Singrauli : भाजयुमो के जिला मंत्री नियुक्त होने के बाद निकला जुलूश,जाम में फसे रहे लोग,एसपी दफ्तर के सामने मुख्य मार्ग आधा घण्टा रहा बाधित

सिंगरौली।। सोमवार की दोपहर करीब 12.30 बजे पुलिस अधीक्षक दफ्तर के सामने करीब आधा घण्टा तक मुख्य मार्ग बाधित रहा।एसपी दफ्तर के सामने बाधित मार्ग का खोज खबर लेने कोई पुलिस कर्मी नहीं दिखे। सड़क बाधित का मुख्य कारण भाजयुमो के नवनियुक्त जिला मंत्री का जुलूश निकला था।

जुलूश में शामिल भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने यातायात नियमों को भी ठेंगा दिखाया। दरअसल सोमवार की दोपहर अचानक भाजयुमो के नवनियुक्त जिला मंत्री का जुलूश सर्किट हाउस माजनमोड़ से शुरू हुआ। इस दौरान एसपी दफ्तर के सामने पहुंचते ही जाम के हालात बन गये।

यह भी पढ़े – Satna News : कांग्रेस पार्षदों ने नगर निगम में जमकर की नारेबाजी, BJP पर मौत में राजनीति करने का लगाया आरोप

करीब आधा घण्टा तक आवागमन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त रहा। जुलूश में शामिल भाजयुमो के कार्यकर्ता मुसाफिरों की समस्या को नजर अंदाज कर दिया। इतना ही नहीं एक एम्बुलेंस वाहन भी जाम में फसी रही। बमुश्किल से जाम छूटा, लेकिन इस जुलूश के बारे में यातायात कर्मी भी बेखबर थे।

Exit mobile version