अवैध मदिरा एवं महुआ लाहन के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही

सतना ।।कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन में बुधवार को आबकारी विभाग द्वारा होली के त्यौहार के दृष्टिगत अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये हांथ भट्टी मदिरा और महुआ लाहन को नष्ट किया गया।
जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम ने बताया कि वृत्त प्रभारी नागौद मय आबकारी बल द्वारा नागौद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अकहा, कटरा मोहल्ला, उचेहरा एवं खोखरा उचेहरा में अवैध मदिरा और महुआ लाहन को नष्ट कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान अकहा में 7 लीटर हांथ भट्टी मदिरा, कटरा मोहल्ला में 5 लीटर हांथभट्टी मदिरा और 30 किलोग्राम महुआ लाहन तथा ग्राम खोखर्रा में 1230 किलोग्राम महुआ लाहन नष्ट किया गया है।

आरोपियों के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 के तहत कार्यवाही भी की गई है। उन्होने बताया कि कार्यवाही की सफलता को देखते हुये कलेक्टर श्री वर्मा द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध अद्यतन कार्यवाही करने एवं अवैध मदिरा के विक्रय, विनिर्माण, संग्रहण एवं परिवहन पर विशेष सतर्कता एवं कठोरता से प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने के लिये निर्देशित किया गया है।
————

Exit mobile version