सतना।।पुलिस अधीक्षक सतना आषुतोश गुप्ता के निर्देशानुसार जिला पुलिस बल सतना के पुलिस आवासों में निवास करने वाले अनाधिकृत पुलिसकर्मियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ की गयी है। पुलिसकर्मियों का जिले के बाहर स्थानांतरण अथवा पदोन्नति होने पर नियमानुसार पुलिस आवासो को समय सीमा मे रिक्त करना चाहिए अन्यथा जिले मे कार्यरत पुलिसकार्मियों को आवासों की कमी का सामना करना पड़ता है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा आवास समिति के सदस्यों को निर्देशित किया जाकर ऐसे आवासों को रिक्त कराने के संबंध में आदेशित किया गया हैं। न्यू पुलिस कालोनी उपभोक्ता फोरम के पास स्थित शासकीय आवास मे भूतपूर्व आरक्षक श्रीपति मिश्रा अनाधिकृत रूप से कब्जा कर रखे थे जबकि आरक्षक को लगभग 04 वर्ष पूर्व विभाग से पृथक कर दिया गया था। आरक्षक को आवास रिक्त करने हेतु 07 बार नोटिस जारी की गयी परंतु उसके द्वारा आवास रिक्त नहीं करने पर आवास की वीडियोग्राफी कराकर आवास रिक्त कराया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध रूप से निवास करने वाले 20 पुलिसकर्मियों को शीघ्र आवास रिक्त करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। निर्धारित समयावधि में पुलिस आवास रिक्त नहीं करने पर नियमानुसार विभागीय जाँच प्रारम्भ करने हेतु निर्देशित किया गया है।
अब सतना टाइम्स को फॉलो करें फेसबुक पर भी तो देरी किस बाकी तुंरत क्लिक करे और फॉलो करें – Satna Times